
***********************************
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर- खाद्य राशन की दुकानों के सेल्समैन की हड़ताल खत्म होने का नाम नहीं ले रही और इधर जनता कड़ी धूप में राशन की दुकान के चक्कर लगाने को मजबूर पहले ही राशन घटा दिया गया जो कि प्रति व्यक्ति 3 किलो दाल वह चावल की मात्रा प्रति व्यक्ति 2 किलो कर दी गई ऐसे में लोग महंगे दामों पर बाजार से राशन खरीद कर परिवार चला रहे हैं और सरकार फ्री राशन की दुकानों की डुगडुगी बाजार कम से कम 30 किलो प्रति व्यक्ति राशन कूपन पर मिलना चाहिए पूर्व में अंत्योदय के परिवार को कांग्रेस सरकार में 35 किलो अनाज मिलता था
नगर की गरीब परिवार की महिलाओं ने बताया खाद्य राशन की दुकानों के सेल्समैन की हड़ताल खत्म होने का नाम नहीं ले रही जनता राशन लेने कड़ी धूप में जाती है ताला लटका देख बार-बार हो रहे परेशान पहले ही एक ही दुकान होने से कुकड़ेश्वर के लोग हो रहे परेशान डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर राशन सिर पर उठा कर लाती है