समाचार मध्यप्रदेश नीमच 15 सितंबर 2023

***********************************
कलेक्टर श्री जैन ने किया सहकारिता व जिला योजना कार्यालय का निरीक्षण


कलेक्टर ने आर्डिट के आधार पर बी व सी ग्रेड में शामिल समितियों को अपग्रेड करवानेके प्रयास करने के निर्देश भी दिए। उन्होने नीमच, जावद एवं मनासा उपखण्ड स्तर परतैनात किए गये सहकारिता निरीक्षकों की जानकारी ली और उनके व्दारा किए जाने वाले
कार्यो के बारे में भी पूछा।कलेक्टर श्री जैन ने सहकारिता कार्यालय में कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका व केशबुक का
अवलोकन किया तथा सेवा पुस्तिकाओं में संबंधित कर्मचारियों के यथा स्थान हस्ताक्षरकरवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अनुकम्पा नियुक्ति, पेंशन के लंबित प्रकरणों की जानकारीभी ली। इस दौरान सहकारिता सहायक आयुक्त श्री संजय आर्य भी उपस्थित थे।
जिला योजना व सांख्यिकी कार्यालय के निरीक्षण दौरान कलेक्टर ने आवक, जावक पंजी काअवलोकन किया तथा कर्मचारियों व्दारा संपादित कार्यो की जानकारी ली। कलेक्टर ने सांसदनिधि व विधायक निधि के स्वीकृत कार्यो की पंजी का अवलोकन किया तथा लंबित प्रस्तावोंको भी देखा। कलेक्टर ने उपलब्ध बजट की स्थिति एवं कर्मचारी कल्याण से संबंधी कार्योके बारे में भी जानकारी ली।
कलेक्टर ने जिला योजना कार्यालय में बिजली की लाईन व तारों को सुव्यवस्थितकरवाने, फोटोकापी मशीन को ठीक करवाकर, उपयोग में लेने तथा पुरानी नस्तियों के बस्तों कोसुव्यवस्थित रखवाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना,
श्री राकेश पाटीदार, एवं श्री जगदीश बावरी भी उपस्थित थे।
================================
जिले के विद्यालयों में एफ.एल.एन. मेला आयोजित
नीमच 14 सितम्बर 2023, मिशन अंकुर के तहत राज्य स्तर पर सभी प्राथमिक शालाओं में(एफ.एल.एन.) बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मेले गुरूवार को आयोजित किए गए। मेले काआयोजन कक्षा एक व दो के विद्यार्थियों के लिए 14 सितंबर को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य परनीमच जिले की सभी प्राथमिक शालाओं में किया गया। कक्षा एक और दो के बच्चे अपने मातापिता के साथ मेले में उपस्थित हुए। इस मेले में प्रत्येक शाला में बच्चों के सर्वांगीण विकास कोध्यान में रखते हुए 6 स्टॉल बनाए गए। जहां रजिस्ट्रेशन के पश्चात बच्चे को (एफ.एल.एन.)कार्ड प्रदान किये गये और बच्चें अपनी माता या पिता के साथ क्रमशः बौद्धिक विकास,शारीरिक विकास, भाषा विकास, गणित की पूर्व तैयारी और बच्चे के कोना स्टॉल बनाई गई।जिले के सभी अधिकारियों ने शालाओं में जा कर मेले का जायजा लिया और नन्हे मुन्नेबच्चों की हौसला अफजाई की। इस मौके पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्रीकिरणसिंह आंजना ने नीमच के प्राथमिक विद्यालय मालखेड़ा में जा कर मेले का आयोजनदेखा। डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, निपुण प्रोफेशनल अर्पिता शर्मा और एपीसी टीम नेनीमच ब्लॉक के विद्यालयों, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सीके शर्मा ने जावद ब्लॉक और डाइटटीम ने मनासा ब्लॉक की शालाओं में जायजा लिया।
इस अनूठे प्रयास में माता पिता अपने बच्चों की प्रोग्रेस देख कर और उन्हें सीखते हुएदेखकर अत्यंत प्रसन्न हुए। इस मेले की एक और अनूठी बात यह थी कि इसमें आस पासआसानी से उपलब्ध सामग्री जैसे कंकड़, अनाज, फूल और पत्तों की मदद से बच्चों को सीखने कास्तर आंका गया। इससे माता पिता को भी घर पर बच्चें को सीखने में मदद करने के लिएप्रोत्साहन मिला।
===================
आबकारी विभाग की कार्यवाही-310 पाव देशी मदिरा जप्त
नीमच 14 सितंबर 2023,कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन में जिले में विधानसभा चुनाव केअनुक्रम में अवैध मदिरा निर्माण व अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसअभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.एन.व्यास के मार्गदर्शन में मंगलवार कोआबकारी उप निरीक्षक श्री राजेन्द्र गरवाल वृत्त जावद ने टीम के साथ नयागांव के पास रोड चैकिंगके दौरान राजस्थान से आती सुजुकी एक्सल को रोक कर तलाशी में 310 पाव राजस्थान की देशीमदिरा अवैध रुप से परिवहन करना पाए जाने पर परिवहनकर्ता हरिश पिता पुष्कर राज अम्बनिवासी स्कीम नं 7 नीमच को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासतमिलने पर जेल भेजा गया । कार्यवाही में आबकारी आरक्षक श्री गोपाल शर्मा, श्री दिलीप गुर्जर , श्रीदीपक पाटीदार, श्री निशा कुंवर शक्तावत, नगर सैनिक श्री राजेन्द्र सिंह, श्री नरेंद्र सिंह, श्री जयपालसिंह, श्री नानालाल का सराहनीय योगदान रहा। विशेष प्रवर्तन अभियान आगे भी जारी रहेगा।
========================
विकास रथ व्दारा विकास फिल्मों का प्रदर्शन कर गांवों में योजनाओं का किया प्रचार
नीमच 14 सितम्बर 2023, म.प्र.शासन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्दारा तैयार करवाये गयेविकास रथ ‘’विकास किया है, विकास करेंगे’’ थीम पर जिले में गांवों,शहरों का भ्रमण कर शासन कीजनकल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्यम से प्रचार प्रसार कररहे है।
इसी क्रम में गुरूवार को 14 सितम्बर 2023 को विकास रथ व्दारा नीमच विधानसभा क्षेत्रके ग्राम कालीकोटडी, पिपलोन, धनेरियाखुर्द, पिपलिया नाथावत, डसानी, रेवली-देवली एवं ग्राम चंपी काभ्रमण कर, एलईडी के माध्यम से शासन की विकास फिल्मों का प्रर्दशन कर, योजनाओं का प्रचारप्रसार किया। भ्रमण दौरान विकास रथ व्दारा म.प्र. तब और अब, मध्यप्रदेश में महिलासशक्तिकरण, लाडली बहना सेना, कृषि सिंचाई स्व सहायता समूह, मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजनापर आधारित वीडियों फिल्में भी प्रदर्शित की गई साथ ही नीमच जिले के विकास पर आधारितफिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
विधानसभा क्षेत्र जावद के सिंगोली के तहसील क्षेत्र के गांव रेतपुरा, केवलपुरा, लवा,मोकमपुरा, फत्याखेडी, कनकपुरा, पलासिया, गुलसरी, सलौदा, राजपुरा झंवर, नयापुराना,जुनापुराना,मेघपुरा चौहान, पिपरवां, शहनातलाई, माहुपुरा मोलकी, जेतपुरा, मेघपुरा, मोटियार्डा एवं टोकरामें गुरूवार को विकास रथ व्दारा भ्रमण कर म.प्र.शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं
का फिल्म प्रदर्शन कर, व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।
===================
कृषि आय दोगुनी करने संबंधी कार्यशाला सम्पन्न
पीएमएफएमई उद्धमियों किसानों की कार्यशाला सम्पन्न
नीमच 14 सितंबर 2023, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME ) अंतर्गतजिले में योजनाओं के प्रचार-प्रसार, उद्यमी बेरोजगार व कृषको की आय दोगुना करने एवंउद्यानिकी खेती को बढ़ाना देने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला, केता-विक्रेता सम्मेलन काआयोजन गुरूवार को कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच पर किया गया है।
कार्यशाला में उप संचालक उद्यान, श्री अतरसिंह कन्नौजी ने योजना के बारे में विस्तार सेजानकारी दी। उन्होने कृषकों को खेती के लिए उच्च तकनिकी का प्रयोग करने हेतु प्रेरितकिया। उद्यमी एवं कृषकों को अधिक से अधिक लघु उद्योग लगाने की अपील की गई।
कार्यशाला में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ.श्याम सुन्दर सारंगदेवोत द्वारा कृषकों कोफसलों में रोग एवं किट नियंत्रण करने के लिए दवाओं एवं कीटनाशकों के उपयोग एवं उनकोउचित मात्रा में प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी
कार्यशाला में डॉ.पी.एस.नरूका ने धनिया, प्याज, लहसुन उत्पादों, उर्वरक प्रबंधन एवं लघुउद्योग में लगने वाली मशीनों के बार में विस्तृत चर्चा की और प्रसंस्करण इकाइया स्थापित करखाद्य पदार्थों का प्रसंस्करण करने हेतु प्रेरित किया। डॉ. शिल्पी वर्मा, ने खाद्य प्रदार्थे कीप्रोसेसिंग ,पैकिंग एंव मार्केटिगं पर विस्तृत जानकारी दी। अग्रणी प्रबंधक श्री सत्येन्द्र शर्मा नेबैंक से ऋण सुविधाओं के बारे में बताया।
============================
पीएम स्वनिधि योजना से मिली मोहम्मद शाहरूख को मदद
नीमच 14 सितंबर 2023, शिवगंज गली नीमच निवासी मोहम्मद शाहरूख कुरेशी को पीएम
स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रूपये की मदद बडी सहायक सिद्ध हुई है। मोहम्मद
शाहरूख अब फवारा चौक नीमच पर अपनी स्वयं की साईकिल मरम्मत करने की दुकान
संचालित कर आराम से अपनी आजीविका चला रहे है। पीएम स्वनिधि से मिली मदद के लिए
मोहम्मद शाहरूख कुरेशी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी को धन्यावाद दे रहा है।
============================
बृजेश मित्तल चुनाव अभियान समिति के जिलाध्यक्ष बने
नीमच। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी के निर्देशानुसार जिला प्रभारी श्रीमती नूरी खान एवं जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिति आम चुनाव 2023 के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद कांतिलालजी भूरिया द्वारा कॉंग्रेस के कद्दावर नेता, निरंतर सक्रियता के साथ पार्टी का काम करने वाले बृजेश मित्तल को नीमच जिले का चुनाव अभियान समिति का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। ज्ञात रहे कि बृजेश मित्तल विगत 40 वर्षों से निरंतर सक्रिय रूप से विभिन्न पदों पर रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सेवा कर रहे हैं। उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई है या दी जाती है उसे श्री मित्तल ईमानदारी पूर्वक बखूबी निभाते आ रहे हैं। वे महाविद्यालय समय से ही कांग्रेस पार्टी में सक्रिय रूप से काम करते आ रहे हैं।