Uncategorized

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 15 सितंबर 2023

*****************************

पेयजल स्रोतों में मूर्तियों का विसर्जन न करें : कलेक्टर
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

मंदसौर 14 सितंबर 23/ जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कीगई। बैठक के दौरान आने वाले पर्वों जिसमें श्री गणेश चतुर्थी, ढोल ग्यारस, मिलाद अन नबी, अनंत चतुर्दशी,नवरात्रि पर्व, विजयदशमी, महर्षि वाल्मीकि जयंती पर्व के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर श्री दिलीप कुमारयादव ने निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल के स्रोतों में मूर्तियों का विसर्जन ना करें। साथ ही काला भाटा डेममें अगर कोई मूर्ति विसर्जित करता है, तो उनके विरुद्ध 144 के तहत कार्यवाही की जाएगी। पवित्र शिवना
नदी में भी कोई भी मूर्ति विसर्जित न करें। इस संबंध में लोगों को जागरुक भी करें। यह हम सभी का कर्तव्यभी हैं। जहां तक हो सके हम सभी को गाय के गोबर की मूर्तियों का उपयोग करना चाहिए, जो कि पर्यावरणके लिए बहुत ही हितेषी है। मूर्तियों के विसर्जन स्थल पर पुलिस बल तैनात रहेगा, लेकिन फिर भी विसर्जनके दौरान आम नागरिक सावधानी बरतें। एमपीईबी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर मूर्तियांस्थापित होगी। वहां पर विद्युत सुरक्षा व्यवस्था का विशेष तौर पर ध्यान रखें। इसके साथ ही विभाग सभीस्थलों का एक बार निरीक्षण करें। नगर पालिका आयोजन समिति ने क्या-क्या व्यवस्था की है, उनकाअवलोकन करें। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंहचौहान, एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह सोलंकी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, शांति समिति केसभी सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार मौजूद थे।

=========================

रोजगार मेले में 140 लोगों को मिला रोजगार

मंदसौर 14 सितंबर 23/ जिला स्तरीय रोजगार मेला संजय गांधी उद्यान मंदसौर में आयोजित कियागया। कार्यक्रम के दौरान मेले में 140 लोगों को रोजगार दिया गया। नपा अध्‍यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलालगुर्जर द्वारा कहा गया कि मेलों के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की जो पहल है वह सराहनीयहैं जो भी विद्यार्थी आये है वे पूरे परिश्रम से रोजगार प्राप्ति का प्रयास करें।
जनपद पंचायत श्री बंसत शर्मा ने कहा कि कहा कि हर हाथ को काम मिले इस दिशा में सरकारप्रयासरत है। सीखो कमाओ योजना से युवाओं की काफी मदद की है। युवा भी इससे आत्मनिर्भर बनेंगे। इसमेले में केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्रीग्रामीण पथकर विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ
भीमराव आर्थिक कल्याण योजना, आचार्य विद्यासागर योजना इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों कोहित लाभ प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपाध्‍यक्षा श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, जनपद पंचायतअध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

=======================
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 14 सितंबर 23/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं।हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश कीलोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमाको अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन सेप्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों केमाध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र कामहत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

=========================

प्रदेश की प्रगति पर केंद्रित फिल्में गांव गांव में प्रदर्शित कर रहा विकास रथ
मंदसौर 14 सितम्बर 23/ शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये मुख्यमंत्री श्रीशिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिले में दो विकास रथ भेजे गये है। इन रथों में एलईडी लगी हुई है,एलईडी के माध्यम से विकास पर केन्द्रित फिल्में तैयार की गई है। इन फिल्मों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रदेशसरकार की योजनाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है। जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर तकविकास रथ पहुंच रहे हैं। विकास रथों में लगी एलईडी के माध्यम से विभिन्न वीडियो फिल्म और गाने दिखायेजा रहे हैं। इन वीडियो में जिले के विकास पर केन्द्रित फिल्म भी दिखाई जा रही है। जिसमें मध्यप्रदेश गान,मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्म तब और अब, मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएँ तब और अब, अद्भुतमध्यप्रदेश, जन-सरोकार, वंदे-मध्यप्रदेश, महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो-कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जायेगी। जिलों में लगने वालेहाट-बाजार तथा विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों, ग्रामीण क्षेत्रों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में और प्रमुख
स्थलों पर विकास रथ से वीडियो फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा हैं।

=============================

विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

मंदसौर 14 सितंबर 23/ म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के द्वारा प्रसारित कार्ययोजनावर्ष 2023-24 के अनुपालन में तथा प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौरश्री अजीत सिंह के मार्गदर्शन तथा श्री हर्ष सिंह बहरावत, जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवाप्राधिकरण, मंदसौर के निर्देशन में 20 सितंबर तक हिन्दी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसकेअन्तर्गत राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानन्द शासकीय महाविद्यालय, दलौदा, जिलामंदसौर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्री हर्ष सिंह बहरावतद्वारा अपने उद्बोधन के दौरान हिन्दी की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यदि हम हिन्दी को जन-जन की भाषा बनाना चाहते है तो, हमे उसके प्रचार-प्रसार के साथ-साथ सामान्य संव्यवहार में हिन्दी भाषा केउपयोग पर जोर देना होगा। साथ ही हमें हिन्दी की शुद्धता पर भी ध्यान केन्द्रित करना होगा। हिन्दी हमारीमातृभाषा है, जिसे माँ के समान सम्मान दिया जाना चाहिए। हिन्दी के उपयोग को लेकर न्यायाधीश द्वारा
अपने जीवन के कई अनुभव भी सभागार में साझा किये गये। उन्होंने बताया की हिन्दी भाषा के विकास हेतुशासन स्तर पर भी प्रयास किये जा रहे है तथा उच्च स्तर तकनिकी शिक्षा को भी हिन्दी में पढ़ाई जा रही है।साथ ही श्री बहरावत द्वारा महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानें की जानकारी उपस्थित विद्यार्थियों को प्रदान की गई।इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवंबड़ी संख्या में विद्यार्थीगण सम्मिलित हुये।

=========================

गणेश एवं दुर्गा मूर्ति के निर्माण में प्लास्टर ऑफ पेरिस पर प्रतिबंध

मंदसौर 14 सितंबर 23/ कलेक्‍टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा आगामीगणपति एवं नवदुर्गा उत्‍सव के दौरान गणेश एवं दुर्गा की प्रतिमाओं का निर्माण प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस(पी.ओ.पी.) से करने एवं उनका विक्रय करना पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। भारत सरकार पर्यावरण वनएवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की अधिसूचना द्वारा वेटलैंड संरक्षण एवं प्रबंधन नियम 2017 जारी किए गएहैं। जिसके अंतर्गत तालाबों एवं वेटलैंड के संरक्षण हेतु ठोस अपशिष्ट पदार्थ डालना प्रतिबंध है। अत: उक्‍त पर्वोपर मूर्तियों का विसर्जन नदी, तालाबों, कुओ एवं प्राकृतिक जल स्‍त्रोतों में करना प्रतिबंध किया गया है।
मूर्तियों का विर्सजन पृथक से‍ विर्जसन कुंड बनाए जाकर किया जावे एवं मूर्ति विसर्जन के पूर्व पूजा एवंनिर्माल्‍य इत्‍यादि पृथक से एकत्र कर ठोस अपशिष्‍ट के साथ डिस्‍पोजल किया जावे। उक्‍त पर्वो के दौरानबजने वाले साउण्‍ड एवं डी.जे. इत्‍यादि के संबंध में सभी आयोजक म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम कापालन करेंगे। उक्‍त आदेश का उल्‍लंघन करने वाले व्‍यक्ति अथवा व्‍यक्तियों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिताकी धारा 188 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी तथा प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस से निर्मित मूर्तियों कानियमानुसार जप्‍तीकरण एवं नष्‍टीकरण किया जावेगा।यह आदेश सर्व साधारण जनता को संबंधित है, और इसकी तामिली प्रत्‍येक व्‍यक्ति पर सम्‍यकरूपेणकरना और उसकी सुनवाई संभव नहीं है, अत: दंड संहिता 1973 की धारा 144(2) के अंतर्गत एक पक्षीय रूप
से पारित किया जाता है।

==========================

विकासखंड स्‍तरीय शिविर 20 से 28 सितंबर तक

मंदसौर 14 सितंबर 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि विमुक्‍त घुमक्‍कड़एवं अर्द्ध घुमक्‍कड़ कल्‍याण से संब‍ंधित विभिन्‍न विभाग योजनाओं के क्रिन्‍यान्‍वयन के लिए तथा उक्‍तसमुदाय से संबंधित योजनाओं के संबंध में शिविर का आयोजन किया गया है। जनपद पंचायत गरोठ में 20सितंबर को, भानपुरा में 21 सितंबर को, सीतामऊ में 22 सितंबर को, मल्‍हारगढ़ में 26 सितंबर को एवंजनपद पंचायत मंदसौर में 28 सितंबर को प्रात: 11 बजे से 4 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा।

=====================

जिले में अब तक 516.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 14 सितंबर 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 516.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकिपिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 17.4 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में9.0 मि.मी., सीतामऊ में 15.6 मि.मी. सुवासरा में 36.6 मि.मी., गरोठ में 5.6 मि.मी., भानपुरा में 3.0मि.मी., मल्हारगढ़ मे 49.0 मि.मी., धुधंड़का में 5.0 मि.मी., शामगढ़ में 26.2 मि.मी.,संजीत में 12.0मि.मी., कयामपुर में 30 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 458.0 मि.मी., सीतामऊ में 730.6 मि.मी.सुवासरा में 626.9 मि.मी., गरोठ में 325.2 मि.मी., भानपुरा में 418.5 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 590.0मि.मी., धुधंड़का में 516 मि.मी., शामगढ़ में 449.0 मि.मी., संजीत में 590 मि.मी., कयामपुर में 520.4मि.मी. एवं भावगढ़ में 457.5 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक
1301.42 फीट है।

========================

प्रोसेसिंग शुल्क को 40 रूपये से घटाकर 20 रूपये किया

मंदसौर 14 सितंबर 23/ लोक सेवा प्रबंधन विभाग ने लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटीअधिनियम में संचालित समस्त लोक सेवा केन्द्रों में प्रति आवेदन के लिए ली जा रही प्रोसेसिंग शुल्कराशि 40 रूपये को घटाकर 20 रूपये कर दिया है। जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रोसेसिंगशुल्क 20 रूपये में से 15 रूपये लोक सेवा केन्द्र संचालक को और 5 रूपये जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी
को दिए जायेंगे। यह आदेश 20 सितम्बर, 2023 से प्रभावशील होगा।

=============================

नपा परषिद के द्वारा फलेक्स व बेनर हटाये गये

मंदसौर। नपा परिषद मंदसौर के द्वारा कल मेधदूत नगर चौराहे से लेकर नये कलेक्टेड भवन तक फलेक्स व बेनर हटाने का कार्य किया गया। नपा के राजस्व शाखा के द्वारा मेधदूत नगर चौराहे से लेकर नये कलेक्टर भवन तक लगाये गये फलेक्सो व बैनरो को हटाने का कर्यवाही की गयी ।पिछले दिनो नपा के द्वारा महु नीमच रोड के डिवार्डर के खम्मो पर लगे फलेक्स व बेनर को हटाने का कार्य किया गया। नपा परिषद के द्वारा यह कार्य निरंतर किया जा रहा है।

============================
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कई कार्यक्रमो में सहभागीता की
मंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कल नपा सभाग्रह में जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित आयुष्मान भव कार्यक्रम में सहभागीता की गयी। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित इस कार्यक्रमो में श्रीमती गुर्जर ने क्षय रोग से पिडित रोगियो को स्वयंसेवी संस्थाओ के सौजन्य से फुड किट भी बाटी। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ जीएस चौहान डीएचओ डॉ सतीश गौड, मीडिया प्रभारी श्री कश्यप् जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ आर के दिवेदी, राकी शर्मा, मिथुन वप्ता सहित कई गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने इसके पुर्व जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान पहुॅचकर डाईट विकास समिति की बैठक में भी सहगीता की। इस बैठक में कलेक्टर दिलीप कुमार यादव जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुषिया यादव, प्राचार्य प्रमोद कुमार सेठिया ने भी सहगगीता की

==============================

मॉ के उपकारों को नहीं भूले, मॉ के सुखों को चिंता करें- श्री पारसमुनिजी

मंदसौर। जैन आगम (शास्त्र) में कई ऐसे प्रसंग आते है जिनमें संतान ने मॉ की खातिर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया है। जैन भागवती सूत्र व अन्तगढ़ सूत्र में श्री कृष्ण गजसुकुमार का वृतान्त आता है। जिसमें उल्लेख है कि श्रीकृष्ण ने अपनी माता देवकी के पुत्र वियोग के पीड़ा को दूर करने का प्रयत्न किया । मॉ व संतान का रिश्ता संसार का सबसे विशिष्ठ रिश्ता है मॉ जिस प्रकार संतान की चिंता करती है। पुत्र पुत्री को भी इसकी चिंता करनी चाहिये और उसके सुख दुख में उसका ख्याल रखना चाहिये।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने शास्त्री कॉलोनी स्थित जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में पर्युषण पर्व के तृतीय दिवस धर्मसभा में कहे। आपने गुरूवार को अन्तगढ़ सूत्र के वृतान्त को श्रवण कराते हुए कहा कि माता पिता संतान को जीवन देते है। युवा अवस्था तक उसका पालन पोषण करते है। विवाह और व्यापार में लगाने की चिंता भी माता-पिता ही करते है लेकिन क्या संतान माता पिता का यह ऋण उतार सकती है। जरा विचार करे आज का युवा पीढ़ी माता पिता से पूछती है कि तुमने हमारे लिये क्या किया हमें माता पिता से नहीं स्वयं से प्रश्न पूछना चाहिये कि हम माता पिता के लिये क्या कर रहे है। आजकल की युवा पीढ़ी वृद्धावस्था में आये माता पिता की जो अवहेलना करती है वह पापकर्म के जही समान है। माता पिता के हम पर जो अनंत उपकार है हम उन्हें समझने का प्रयास करे। हम ऐसा कोई कार्य नहीं करे जिससे माता पिता के हृदय पर चोट पहुंचे। हम संसार में जितने भी महापुरुष हुये है उनसे प्रेरणा ले उन सभी महापुरूषों ने माता पिता की सेवा को आदर्श माना है।
जीवन शैली बदलेंगे तो बिमारियों से बचे रहेंगे– श्री पारसमुनिजी ने कहा कि आजकल हर घर में कोई न कोई किसी न किसी बीमारी से पीड़ित है। ब्लडप्रेशर, हार्ट अटैक, माइग्रेन, घुटनों का दर्द ऐसे रोग हो गये है जिनसे कोई न कोई पीड़ित है। इन सबका कारण हमारा खानपान व आराम की जीवन शैली है। रात्रि भोजन को छोड़े तथा प्रातः व सायंकाल समय पर भोजन करे। कुछ शारीरिक परिश्रम के काम करे, यदि ऐसाकरेंगे तो बीमारियों से बचे रहेंगे। धर्मसभा के पश्चात् हेमन्त गजेन्द्र मेहता परिवार के द्वारा प्रभावना दी।
————-
संघ पूजा व सधर्मी भक्ति का महत्व समझे-साध्वी श्री अर्हताश्रीजी
मंदसौर। पर्युषण महापर्व में श्रावक श्राविकाओं के जो कर्तव्य है उन पर चिंतन करना चाहिये। वर्ष भर में श्रावक श्राविकाओं के कर्तव्यों में संघ पूजा व सधर्मी भक्ति को भी महत्वपूर्ण कर्तव्य बताया गया है। प्रत्येक श्रावक श्राविका को सधर्मी भक्ति का लाभ लेना चाहिये।
उक्त उद्गार प.पू. साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने गुरुवार को पर्युषण पर्व के तृतीय दिवस धर्मसभा में कहे। आपने रूपचांद आराधना भवन में आयोजित धर्मसभा में कहा कि प्रत्येक श्रावक को अपनी आमदनी का कुछ भाग वर्षभर में संघ पूजा व सधर्मी भक्ति पर खर्च करना ही चाहिये जो कमाया है वह इसी संसार में रह जायेगा। यदि संघ पूजा सधर्मी भक्ति पर धन खर्च करोगे तो इससे जो पुण्यकर्म मिलेगा वह अगले भव में भी काम आयेगा।
जय जिनेन्द्र कहने की आदत डाले-साध्वीजी ने कहा कि जब हम जय जिनेन्द्र बोलते है तो 24 तीर्थंकरों की जय जयकार स्वतः ही हो जाती है। इसलिये जब भी किसी से अभिवादन करे उसे जय जिनेन्द्र कहे। इससे आपका भी जिन शासन के प्रति जो जुड़ाव है वह स्पष्ट होगा। धर्मसभा के पश्चात मुकेश धमनार वाले की ओर से प्रभावना वितरित की गई।
कल प्रभुजी का जन्मवाचन होगा- 16 सितम्बर, शनिवार को प्रातः 9 बजे से रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में प्रभुजी का जन्मवाचन महोत्सव मनाया जायेगा। इस मोके पर मंदिरजी में होने वाली गतिविधियों के चढ़ावे भी बोले जायेंगे। धर्मालुजन सहभागिता कर धर्म लाभ ले।
=====================
उद्यानिकी महाविद्यालय निक्षय मित्र कार्यक्रम संपन्न
मन्दसौर। उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर में जिला चिकित्सालय, मंदसौर के द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना निक्षय मित्र कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. आर.एस. चुण्डावत, ने जिला क्षय अधिकारी डॉ. आर.के. द्विवेदी का स्वागत किया । तत्पश्चात् कार्यक्रम के विषय में जानकारी डॉ. शैलेन्द्र द्विवेदी द्वारा प्रदान की गई । इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. आर.के. द्विवेदी ने क्षय रोग के प्रभाव, उपचार, रोकथाम की जानकारी दी साथ ही भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना निक्षय मित्र की विस्तृत जानकारी दी ।
इस योजना से प्रभावित होकर महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डॉ. आर.एस. चूण्डावत ने सर्वप्रथम निक्षय मित्र योजना में पंजीयन कराया एवं अन्य वैज्ञानिकों ने भी निक्षय मित्र में अपना पंजीयन कराया एवं इस कार्यक्रम में अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय ने छात्रों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए क्षय रोग एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधित सुझाव प्रस्तुत किये साथ ही जिला चिकित्सालय के स्टाफ को भी धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. अंकित पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत किया गया।  उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. अंकित पाण्डे द्वारा प्रदान की गई ।
==========================
सैनिक स्कूल में कैडेट्स कैबिनेट का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

मन्दसौर। सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान की शाखा सैनिक स्कूल मंदसौर में सत्र 2023- 24 के लिए गठित की गई कैडेट्स कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया । इस कैबिनेट के अंतर्गत कैडेट्स के पिछले साल के परफॉर्मेंस के साथ-साथ उनका कई बिंदुओं के आधार पर मूल्यांकन करते हुए उन्हें विद्यालय की व्यवस्थाओं के आधार पर पद भार दिया गया। विद्यार्थियों को बेज लगाकर आने समय में पूर्ण जिम्मेदारी अनुशासन व समर्पण के साथ अपने पद के आधार पर कार्य करने हेतु शपथ दिलवाई गई ।
इस शपथ ग्रहण समारोह में सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक व समिति के सह सचिव श्री सुनील शर्मा व सैनिक स्कूल मंदसौर की प्राचार्या डॉ. श्रीमती सरोज प्रसाद द्वारा नवीन गठित कैडेट्स कैबिनेट को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए आने वाले समय में अपनी जिम्मेदारियां को पूर्ण निष्ठा से निभाना हेतु कैडेट्स को मार्गदर्शन प्रदान किया गया । इस अवसर पर सैनिक स्कूल मंदसौर की उपप्राचार्या सुश्री लक्ष्मी राठौड़, इंस्ट्रक्टर्स, शिक्षक गण व कैडेट्स उपस्थित रहें।
=========================
टैली एवम् व्यक्तित्व विकास के सामूहिक प्रशिक्षण से रोजगार की विपुल संभावनाए
राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत अल्पावधि रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 01.09.2023 से 27.09.2023 तक किया जा रहा है, जिसके तहत विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास एवं सॉफ्ट स्किल संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।  प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने प्रशिक्षणों का महत्व समझाते हुए बताया कि वर्तमान में किसी भी व्यवसाय,  निजी कंपनी, सरकारी कार्यालय आदि में लेन-देन, धन के संग्रह, वस्तुओं पर किए गए खर्च तथा कर आदि के रिकॉर्ड को दर्ज करने के लिए टैली का उपयोग किया जा रहा है, जिससे इस प्रकार के प्रशिक्षण से विद्यार्थियों को सरकारी व गैर सरकारी दोनों क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने की विपुल संभावनाए है। साथ ही, इन क्षेत्रों में जाने के लिए विद्यार्थियों को रिज्यूम बनाने, पहनावे संप्रेषण कौशल एवं साक्षात्कार जैसे स्तरों से भी गुजरना पड़ता है इसके लिए व्यक्तित्व विकास एवं सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण विद्यार्थियों की क्षमताओं को बढ़ाने में सहायक है महाविद्यालय में उपरोक्त दोनों प्रशिक्षणों का आयोजन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना की जिला नोडल डॉ. वीणा सिंह के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के टीपीओ प्रो. योगेश कुमार सैनी के द्वारा किया जा रहा है।
=======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}