लापता बालक का नही चला सकी पुलिस पता, ग्रामीणो ने किया थाने का घेराव, ग्रामीणो ने लगाये पुलिस मुर्दाबाद के नारे

**********-**-*****–
कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद भी थाने पहुचे
पिपल्या जौधा(मानसिंह डाँगी)
गुरुवार को बादरी के ग्रामीण नारायणगढ़ थाने पहुंचे है, मामला बादरी गांव के 17 वर्षीय युवक के लापता होने का। परिजनों द्वारा बताया गया कि मंगलवार को विशाल स्कूल के लिए निकला था, शाम तक घर नही पहुँचा तो हमने नारायणगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी पर पुलिस ने अभी तक ढूंढने में नाकाम रही इसको लेकर के हम ग्रामीणों के साथ थाने पहुँचे है।
विशाल पिपलिया मंडी मे 11 वी की पढ़ाई करता है पुर्व मे यह कोटा भी पढाई कर चुका हे 3 दिन पहले यह घर से स्कूल के लिए निकला था जब विशाल स्कूल नही गया तो स्कूल से फोन आया की विशाल आज परीक्षा देने नही आया व घर भी वापिस नही लोटा परिवारजनो ने तलाश की लेकिन पता नही चला जिसकी सूचना नारायणगढ पुलिस को दी थी विशाल मोबाईल भी घर पर रख कर गया था जिसको लेकर आज ग्रामीण नारायणगढ थाने पहूचे व चक्काजाम कर पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया ग्रामीणो के समर्थन मे कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद भी थाने पहुचे व पुलिस कारवाही पर आक्रोश जताया।
नारायणगढ थाने मे पदस्थ उपनिरीक्षक संजय प्रताप ने ग्राणीणौ से कहा की आपका लडका बिगडा हुआ हे हम क्या करे आपको करना हे जो करो जिस्स्मे ग्रामीण ज्यादा आक्रोशित हो गये थे व ग्रामीण थाने के सामने धरने पर बैठ गए व पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। डेढ़ घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद मल्हारगढ़ एसडीओपी रघु केसरी मौके पहुंचे व 2 दिन के भीतर बालक को ढ़ूढकर लाने का आश्वासन दिया तब ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ और धरने से उठे। जानकारी के अनुसार मगराना शासकीय स्कूल के शिक्षक बादरी निवासी दिनेश सुथार ने नारायणगढ़ थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई कि वह मंदसौर ट्रेनिंग में पर गए थे, इस दौरान शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलिया स्टेशन से प्राचार्य का मेरे मोबाइल पर कॉल आया कि 11 वीं में अध्ययनरत आपका बेटा विशाल परीक्षा देने नही आया।
इसके बाद हमने काफी तलाश की लेकिन विशाल नही मिला। पुलिस में भी गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस भी मेरे बेटे को ढूढने में नाकाम रही उल्टा हमें ही पुलिस थाने पर धमकाया जा रहा है कि तुम्हारे बेटे का ध्यान तुम रखो, पुलिस क्या करेगी ।
इस मामले मे ग्रामीणो की शिकायत पर एसडीओपी रघू केसरी ने उपनिरीक्षक संजय प्रताप को लाईन भेजने की बात कही व 2 दिन मे बालक दूंढने का आश्वासन दिया।