हिंदी भाषा को समृद्ध बनाने से ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव- प्राचार्य डॉ भट्ट

********–*****************-
सीतामऊ। डॉ. रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में 14 सितम्बर 2023 को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. के. भट्ट ने वीणा वादिनी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l कार्यक्रम में सरस्वती वंदना महाविद्यालय की छात्रा वंदना सुरावत, एवं परिणीता द्वारा प्रस्तुत की गई तथा गौतम माली, पायल पाटीदार, संजीव यादव, रानी मालवी, साक्षी चौहान, शालू बैरागी,और भेरूलाल सेन आदि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाषण और कविता के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये l
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. के. भट्ट ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में हिंदी भाषा का महत्व समझाते हुए कहा कि हिंदी भाषा को समृद्ध बनाने से ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव हो सकता है l
इसी क्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री गिरीश कुमार शर्मा तथा श्री प्रकाश सोलंकी ने बताया कि हिंदी ही एकमात्र ऐसी भाषा है जो हमारे देश ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर भी भारत का नाम गौरवान्वित कर रही हैं l
कार्यक्रम का संचालन और आयोजन डॉ. रेखा कुमावत तथा आभार श्री पंकज पाटीदार ने व्यक्त किया l उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. अमित कुमार पाटीदार,डॉ. राजेश कुमार वैष्णव, डॉ. गणपत माली, डॉ. सुनीता जैन, श्री दिलीप कुमार जायसवाल, सुश्री पूजा चौधरी, सुश्री अश्विनी बेस, सुश्री रानू धाणक, श्री रचित मेहता, श्री अविनाश बसेर , श्री अनुराग सिंह मंडलोई, श्री सुनील कुमावत, श्री विक्रम माली, श्री मंगल जोशी, श्री रवि कल्याने तथा बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे l