कलेक्टर श्री जैन ने किया प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल मालखेडा का निरीक्षण

**********************************
आंगनवाडी केन्द्र का भी किया अवलोकन
नीमच, 14 सितंबर 2023 , कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को ग्राम मालखेडा में प्राथमिकविद्यालय का निरीक्षण कर, वहां आयोजित टीएलएम गतिविधियों और एफएलएन मेले काअवलोकन किया। उन्होने टीएलएम गतिविधियों के माध्यम से बच्चों द्वारा अध्यापन कार्य,बौद्धिक विकास भाषा एवं संख्यात्मक ज्ञान आदि की जानकारी ली। कलेक्टर श्री जैन नेछात्र-छात्राओं से चर्चा कर, उनके शैक्षणिक स्तर को परखा। उन्होने बच्चों को टाफी भी वितरितकी।
कलेक्टर श्री जैन ने स्कूल परिसर में स्थित कूप की साफ-सफाई करवाकर, कुएं कोढकवाने के निर्देश भी ग्राम पंचायत को दिए। उन्होने विद्यालय की बाउण्ड्रीवाल दुरूस्तकरवाने, शौचालय को ठीक करवाने और नवीन भवन में आंगनवाडी केन्द्र संचालित करने के
निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्राथमिक शाला उपस्थित बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों से चर्चाकर, उन्हे अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।कलेक्टर श्री जैन ने मालखेडा में माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर, कक्षाओं काअवलोकन किया। विद्यालय में कक्षा 8वीं व 9वीं में 38 विद्यार्थी एवं चार शिक्षक पदस्थ पायेगये। कलेक्टर ने मीडिल स्कूल के समीप बने किचनशेड को चालू करवाकर, उसका उपयोगसुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने विद्यार्थियों से चर्चा कर, शिक्षको की उपस्थिति और
मध्यान्ह भोजन वितरण, मध्यान्ह भोजन की गुणवता की जानकारी भी ली। इस मौके परडीपीसी, सुश्री किरण आंजना, एपीसी श्री नरेश जोशी, एफएलएन प्रभारी सुश्री अर्पिता शर्मा, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित थे।