31 वर्षों से चली आ रही गरोठ नगर को जिला बनाने की मांग को लेकर गरोठ नगर बंद सफल रहा

************************
गरोठ 31 वर्षों से चली आ रही गरोठ नगर को जिला बनाने की मांग को लेकर आज गरोठ नगर जिला बनाओ समिति गरोठ क्षेत्र के ग्रामवासी जनता द्वारा सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर आज वल्लभभाई पटेल चौराहे से होकर शांतिपूर्वक रैली निकाली गई रैली मुख्य चौराहे से होकर पुरानी सब्जी मंडी पहुंची वहां पहुंचने के पश्चात गरोठ जिला बनाओ समिति द्वारा हवन शांति कि गई गरोठ जिला बनाओ समिति श्री ललित चंदेल श्री राहुल हरसोला श्री मनोज जैन जनाब हाफिज भाई ठेकेदार कालू भाई अग्रवाल काजू धनोतिया मन्नू भाई पंजाबी किशोर मेहता देवेंद्र सोनगरा गोवर्धन सिंह कालू सिंह समस्त गरोठ जिला बनाओ समिति गरोठ क्षेत्रकी आम जनता नगरवासी आसपास गांव से सम्मिलित हुए ग्रामवासीयो की मौजूदगी में अनुविभागीय अधिकारी श्री परमार को ज्ञापन दिया गया।
गरोठ जिला बनाओ समिति के आह्वान पर नगर बंद पूर्ण रूप से सफल रहा