पूर्व विधायक श्री पाटीदार के सार्थक प्रयासो से सीएम ने दी थी 1662 करोड़ की सुक्ष्म सिंचाई योजना
********************************
सीतामऊ- 5 साल पहले आज ही के दिन 10 सितंबर 2018 को सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार के सार्थक प्रयासों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुवासरा आकर ऐतिहासिक जनसभा कर क्षेत्र को 1662 करोड़ की शामगढ़ सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई योजना की सौगात दी थी साथ ही श्री पाटीदार ने किसानों की लहसुन के भाव न मिलने की पीड़ा को मुख्यमंत्री के सामने रखा था जिससे पहली बार लहसुन का ऐतिहासिक भावांतर किसानों को मिल पाया था साथ ही राजपूत समाज की भावना को मुख्यमंत्री श्री चौहान के सामने रख कर सुवासरा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की आदमकद मूर्ति सुवासरा में स्थापित की किसान नेता पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार का इस योजना में अहम योगदान रहा की उनके पूर्व विधायक के रहते सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की जनता को ये सौगात मिली ऐसी कई योजना है जो पूर्व विधायक होते हुवे भी इस विधान सभा को दिलाई है जिसमे सुवासरा कालेज हो सीतामऊ कालेज जेसी कई योजना में अहम योगदान रहा है