मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 12 सितम्‍बर 2023

*********************************

दो दिवसीय विभाग स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न
301 प्रतिभागियों ने की सहभागिता, विजेताओं को किया पुरस्कृत

मन्दसौर।  सरस्वती विद्या मंदिर आवासीय विद्यालय संजीत मार्ग मंदसौर में में दो दिवसीय विभाग स्तरीय एथेलेटिक्स (खेलकूद) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभाग के अलग-अलग विद्यालय के 301 भैया-बहिन व 25 संरक्षक आचार्य दीदी ने सहभागिता की।
प्रतियोगिता के समापन सत्र  में मुख्य अतिथि श्री  कैलाश धनगर विभाग समन्वयक मंदसौर विभाग एवं क्षेत्र शारीरिक संयोजक ने विजेता भैया-बहनों को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री अशोक  पारिख द्वारा प्रेरक उद्बोधन दिया। सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक एवं प्रतियोगिता के महाप्रबंधक श्री सुनील शर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता को संपन्न करवाने में  प्रतियोगिता प्रभारी श्रीमती मीना वैष्णव प्रधानाचार्य पिपलियामंडी, संयोजक श्री मुकेश पाठक प्रधानाचार्य अभिनन्दन नगर मंदसौर, श्री महेश वप्ता प्राचार्य आवासीय विद्यालय संजीत मार्ग मंदसौर, सी. बी. एस. सी .विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रवीण मिश्र, सरस्वती आवासीय विद्यालय के आचार्य परिवार, प्रतियोगिता के खेल शिक्षक और निर्णायक द्वारा प्रतियोगिता संपन्न करवाई गई। कार्यक्रम का संचालन सीबीएसई विद्यालय के भैया-बहनों द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन आवासीय विद्यालय की आचार्या सुश्री कविता शर्मा ने किया।

===============

आमजन चुनाव से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए 1950 पर कॉल करे : कलेक्टर

निर्वाचन से जुड़े सभी नोडल अधिकारियों की बैठक संपन्न

मंदसौर 11 सितंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता मेंनिर्वाचन से जुड़े सभी नोडल अधिकारियों एवं साप्ताहिक अंतरविभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थितसभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने निर्देश देते हुए कहा कि 1950 टोल फ्री नंबरके लिए 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए। इसके साथ ही इस नंबर पर चुनाव से संबंधित समस्याओं कीनिराकरण के लिए आमजन किसी भी समय कॉल कर सकते हैं। 1950 के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों कातुरंत समाधानकिया जाएगा। इस नंबर का आम नागरिक को अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। पीडब्ल्यूडीमतदाताओं कोमतदान इस तरह करवाए की उन्हें सुगम लगे। उनको वोट डालने में किसी प्रकार की कोई समस्यानहीं होनी चाहिए। सभी मतदान केंद्र पर बेहतर एवं सुगम व्यवस्था होनी चाहिए। आने वाले निर्वाचन के दौरानबहुत अच्छा कम्युनिकेशन प्लान बनाएं। मतदान केंद्रो पर स्थाई रैंप बनवाएं। इसके लिए सभी जनपद पंचायतआवश्यक कार्यवाही करे। रैंप बनाने के संबंध में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। माइक्रोआब्जर्वर का ऑर्डर बनाकर, उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करें। सभी नोडल अधिकारी एवं सेक्टर ऑफिसर निर्वाचन सेजुड़ी बुकलेट बहुत अच्छे से पड़े। जिससे हर तरह के डाउट क्लियर हो जाए। आचार संहिता लगते ही संपत्तिविरूपण की कार्यवाही प्रारंभ करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, वन मंडल अधिकारी,अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।

===========================
प्रदेश की प्रगति पर केंद्रित फिल्में गांव गांव में प्रदर्शित कर रहा विकास रथ

मंदसौर 11 सितम्बर 23/ शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये मुख्यमंत्री श्रीशिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिले में दो विकास रथ भेजे गये है। इन रथों में एलईडी लगी हुई है, एलईडीके माध्यम से विकास पर केन्द्रित फिल्में तैयार की गई है। इन फिल्मों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रदेश सरकार कीयोजनाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है। जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर तक विकास रथ पहुंच रहेहैं। विकास रथों में लगी एलईडी के माध्यम से विभिन्न वीडियो फिल्म और गाने दिखाये जा रहे हैं। इन वीडियो मेंजिले के विकास पर केन्द्रित फिल्म भी दिखाई जा रही है। जिसमें मध्यप्रदेश गान, मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्मतब और अब, मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएँ तब और अब, अद्भुत मध्यप्रदेश, जन-सरोकार, वंदे-मध्यप्रदेश, महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो-कमाओयोजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जायेगी। जिलों में लगने वाले हाट-बाजार तथा विभिन्न धार्मिक एवंसार्वजनिक स्थलों, ग्रामीण क्षेत्रों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में और प्रमुख स्थलों पर विकास रथ से वीडियो फिल्मों काप्रदर्शन हो रहा हैं।
भानपुरा जनपद के गांव ऑसरना, मोखमपुरा, लेदीकला, लेदीखुर्द, बोरदा धुआखेडी, ढाबा, कैसोदा,चौकी, आकी, समेली में विकास रथ ने प्रचार प्रसार किया। आगामी 12 सितंबर को भानपुरा विकासखंड के गांवपांगा, गोविन्‍दखेड़ा, हरनावदा, रेहटड़ी, खेरखेड़ी, मिठ्ठनखेड़ी, रातागुराडिया, खजूरना, भरत्‍याखेड़ी, लोटखेड़ी मेंविकास रथ प्रचार प्रसार करेगा।
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुरा, छाजुखेड़ा, रसुलपुर, धाकड़ खेड़ी, सेतखेडी, निपानियामेघराज, अजीजखेड़ी, राजाखेड़ी में विकास रथ ने प्रचार प्रसार किया। आगामी 12 सितंबर को खिलचीपुरा,नालछा, अघोरिया, सेजपुरिया, भालोट, लालघाटी, भून्‍याखेड़ी, मुल्‍तानपुरा, पित्‍याखेड़ी, रलायता,धारीयाखेडी, गुराडियादिदा, सिंदपन, साबाखेड़ा में प्रचार प्रसार करेगा।

======================

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 11 सितंबर 23/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश कीलोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमाको अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन सेप्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों केमाध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र कामहत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

========================
जिला स्तरीय जनसुनवाई आज गरोठ में होगी

मन्दसौर 11 सितम्बर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि प्रति मंगलवार कोआयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई आज गरोठ में आयोजित होगी । जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से1 बजे तक होगी । इस जनसुनवाई में जिले के समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहेंगे एवं ग्रामीण जनों कीसमस्याएं सुनेंगे ।

==========================

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 16 सितंबर को भालोट में

मंदसौर 11 सितंबर 23/ अनुविभागीय अधिकारी उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि विधानसभाक्षेत्र विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। बैठक विधायक विधानसभा क्षेत्र की अध्‍यक्षता में16 सितम्‍बर 2023 को प्रात: 10 बजे बालाजी मंदिर परिसर ग्राम भालोट में आयोजित की गई ।

=======================

जिले में अब तक 488.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 11 सितंबर 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 488.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकिपिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 0.8 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में0 मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़मे 7.0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 2.0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी.एवं भावगढ़ में 0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 449.0 मि.मी., सीतामऊ में 709.6 मि.मी.सुवासरा में 587.3 मि.मी., गरोठ में 283.0 मि.मी., भानपुरा में 341.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 541.0मि.मी., धुधंड़का में 511 मि.मी., शामगढ़ में 422.8 मि.मी., संजीत में 578 मि.मी., कयामपुर में 488.4मि.मी. एवं भावगढ़ में 457.5 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक
1300.84 फीट है।

===============

न्यायालय परिसर में आयोजित हुआ सर्व रोग निदान शिविर

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड एवं अभिभाषक संघ, मन्दसौर  के संयुक्त तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर मंदसौर पर राष्ट्रीय लोक अदालत  के अवसर पर  निःशुल्क सर्व रोग निदान स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.अशोक सोलंकी, अस्थित रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण भोज, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ योगेंद्र कोठारी एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ तनिष्क राजोरा ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया
शिविर का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री अजित सिंह ने किया। आपने लायंस गोल्ड एवं अभिभाषक संघ द्वारा आयोजित शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि मानव सेवार्थ लगाये गये इस शिविर का लाभ जरूरतमंदों को अवश्य मिलेगा। इस अवसर पर श्रीमान् अजीत सिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मंदसौर, श्रीमान् राजेन्द्र प्रसाद सोनी, विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटीज), मंदसौर, कु. नीता गुप्ता, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, मंदसौर, श्रीमान् किशोर कुमार गेहलोत, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, मन्दसौर, डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, मन्दसौर, श्रीमान् जितेन्द्र कुमार बाजोलिया, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, मन्दसौर, कु. प्रतिष्ठा अवस्थी, पंचम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, मन्दसौर, श्रीमान् हर्ष सिंह बहरावत, जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर, श्रीमान् विशाल शर्मा, सप्तम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, मन्दसौर, श्रीमान् विवेक बुखरिया, पंचम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, मन्दसौर, श्रीमान् सुरेश सिंह जमरा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मंदसौर, श्रीमान् प्रवीण कुमार सोंधिया, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, मन्दसौर भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
शिविर के बारे में लायंस गोल्ड अध्यक्ष लायन राजकुमार पारीख ने जानकारी दी। स्वागत उद्बोधन अभिभाषक संघ अध्यक्ष रघुवीरसिंह पंवार ने किया।
अतिथि स्वागत कार्यक्रम संयोजक लायन मनोज मित्तल, लायन संजय पारिख, लायन विरेन्द्र सिंह चौहान, सचिव लायन संदीप जैन, कोषाध्यक्ष लायन सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, लायन दिनेश बाबानी, लायन किशोर अग्रवाल, अभिभाषक संघ सचिव प्रवीण जैन आदि ने किया। आभार क्लब सचिव सदीप जैन ने माना।

================
आत्महत्या मुक्ति अभियान अंतर्गत विशाल रैली निकली, बड़ी संख्या में धर्मालुजन हुए शामिल

मन्दसौर। आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. के आव्हान पर पूरे देश में आत्महत्या मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में रविवार को श्री साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ व एस.एफ.यू. संकल्प समिति के संयुक्त तत्वावधान में आत्महत्या के प्रति जनजागृति लाने के लिए जनजागृति रैली निकाली गई। संजय गांधी उद्यान से प्रारंभ हुई इस रैली में शांतक्रांति जैन श्रावक संघ के साथ ही अन्य धर्मालुजन भी शामिल हुए। यह रैली संजय गांधी उद्यान से प्रारंभ होकर महू-नीमच रोड़, बीपीएल चौराहा, अफीम गोदाम रोड़, शांस्त्री कॉलोनी होते हुए नवकार भवन पहुंची। इसरैली में शामिल लोगों ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर आत्महत्या की प्रवृत्ति से बचने एवं अभिभावकों को उनका ख्याल रखने की अपील की। इस रैली में विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, सकल जैन समाज अध्यक्ष प्रदीप कीमती, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षगण प्रकाश रातड़िया, नवकृष्ण पाटील, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सोमिल नाहटा, श्री साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द जैन सीए, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज जैन, युवा शांतक्रांति संघ के राष्ट्रीय महामंत्री निर्विकार रातड़िया, महिला शांतक्रांति संध राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजना कोचट्टा, एस.एफ.यू. प्रकल्प समिति अध्यक्ष मधु चौरड़िया, शांतक्रांति जैन श्रावक संघ अध्यक्ष विमल पामेचा, उपाध्यक्ष कांतिलाल रातड़िया, कोषाध्यक्ष हस्तीमल जैन मुन्नाभाई, महामंत्री शिखर कासमा, अनिल डूंगरवाल, महिला संघ की रेखा रातड़िया, शशि मारू, जैन सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष संजय जैन श्वेता, गौशाला प्रधानमंत्री जगदीश चौधरी, श्रमण संघ अध्यक्ष अशोक उकावत, महामंत्री मनोहर नाहटा सहित कई गणमान्यजन सम्मिलित हुए।
नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में श्री पारसमुनिजी ने कहा कि जीवन  को समाप्त करने से दुखों से छूटकारा मिल जाता है यह विचार केवल भ्रम है। मृत्यु से शरीर की मृत्यु होती है आत्मा की नहीं। जो भी व्यक्ति आत्महत्या करते है वे शरीर को नष्ट करते है आत्मा को नहीं। इसलिये आत्मा के द्वारा जो भी कर्म किया गया है वह कर्म समाप्त नहीं होता है। मानव जीवन प्रभु के द्वारा दिया गया अनुपम उपहार है। हम सब जीवन की कद्र करे। जीवन में हम कर्मों को खपाने का कार्य करे ताकि बार-बार जन्म मरण नहीं करना पड़े जब भी जीवन को सेवा व संयम के मार्ग पर लगाये। हमें अपनी अज्ञानता को छोड़ मनुष्य जीवन का महत्व समझना चाहिये। सुख व दुख में समभाव में रहने का प्रयास करे।
फोटो-संलग्न
————–
नाकोड़ा नगर श्वेताम्बर जैन मंदिर में पर्युषण पर्व 12 से 19 सितम्बर तक
मन्दसौर। नाकोड़ा नगर स्थित श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर में पर्वाधिराज पर्युषण पर्व मनाये जायेंगे। 12 से 19 सितम्बर तक नाकोड़ा नगर श्वेताम्बर जैन मंदिर में विविध धार्मिक गतिविधियां आयोजित की जायेगी। प्रातः 6.30 बजे  प्रभुजी की प्रतिमा का अभिषेक व पूजा होगी। प्रातः 7.30 बजे स्नात्र पूजा होगी, तथा उसके बाद आरती  होगी। प्रतिदिन रात्रि 8 बजे भी आरती व उसके बाद प्रभु भक्ति के कार्यक्रम होंगे। मंदिर के उपाश्रय में सायं 7 बजे महिलाओं का प्रतिक्रमण होगा। 16 सितम्बर को दोप. 3 बजे संजय गांधी उद्यान में श्री संघ द्वारा प्रभुजी का जन्मवाचन महोत्सव मनाया जायेगा। दोप. 3 बजे साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. के द्वारा प्रभुजी का जन्मवाचन किया जायेगा। प्रभु भक्ति के आयोजन में प्रिंस स्टार म्यूजिकल ग्रुप के मा. समीर प्रस्तुतियां देंगे। श्री संघ ने सभी से पधारने की विनती की है।
=================
झांकियों व अखाड़ों के साथ नगर में एक साथ निकलेंगे 40 वेवाण
बैठक का हुआ आयोजन, ढोल ग्यारस उत्सव समिति का हुआ गठन

मन्दसौर। महावीर फतेह करे सेवा संस्था (बालाजी ग्रुप) मंदसौर द्वारा नगर के समाज प्रमुखों, वेवाण प्रमुख एवं सामाजिक संगठनों के साथ तेली समाज धर्मशाला में बैठक आयोजित की। जिसमें सभी ने सर्वानुमति से निर्णय लिया कि इस वर्ष नगर में निकलने वाले वेवाण एक साथ निकाले जाये जिससे हिन्दू संस्कृति से अधिक से अधिक जुड़े और सामाजिक समरसता का भाव बना रहे।
बैठक का संचालन करे हुए बालाजी ग्रुप के अध्यक्ष लोकेन्द्र मंगल बैरागी ने कहा कि  प्रतिवर्ष मंदसौर नगर में ढोल ग्यारस पर अपने-अपने मंदिरों व स्थलों से वेवाण निकाले जाते है लेकिन इनमें संबंधित वेवाण प्रमुख या समाज प्रमुख ही रहते है एक दूसरे के वेवाण में सम्मिलित नहीं हो पाते है। इस बार समाज प्रमुखों के साथ पूर्व में एक बैठक आयोजित कर निर्णय लिया कि सामाजिक समरसता के भाव को बढ़ाते हुए इस वर्ष से मंदसौर नगर में सभी वेवाण एक साथ निकाले जाये। इस हेतु जल्द ही एक स्थान नियत किया जाएगा जहां सभी वेवाण एकत्र होंगे तथा आकर्षक झांकियों एवं करतब दिखाते अखाड़ों के साथ सामूहिक रूप से वेवाण नगर में निकलेंगे तथा पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचेंगे। अभी तक करीब 40 वेवाण हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई यह संख्या बड़ सकती है। आयोजन को भव्य रूप देने हेतु बैठक में ढोल ग्यारस उत्सव समिति का गठन किया गया।
इस अवसर पर समाज प्रमुख सोनी समाज के अर्जुन डाबर, प्रदीप सोनी, ग्वाला समाज के विनय दुबेला, पंच कचेलिया तेली समाज के राजकुमार राठौर, छोगमल राठौर, सुरेश राठौर, मांगीलाल सौलंकी, भेरूलाल सिसौदिया नृसिह मंदिर के राकेश बैरागी, फूलमाली समाज के रमेशचन्द्र सैनी, माली समाज के नंदराम माली, शेषनारायण माली, विनोद माली, शोभाराम माली, धनगर समाज के बंकट हप्पा, किशनलाल पंवार, जांगीड़ विश्वकर्मा समाज के दिलीप राजोरा, योगेश शर्मा, सतीश शर्मा, मनोज भदानिया, सनत शर्मा कुमावत समाज के वरदीचंद कुमावत, ओम कुमावत, राजू कुमावत, अहिरवार समाज के पुष्कर अहिरवार, राजपूत समाज के गोपाल राजावत, नामदेव समाज के अशोक बघेरवाल, नवीन नामदेव, नंदकिशोर राठौर, मोहनलाल गेहलोद, श्याम धनोतिया, धोबी समाज के विनोद बाडोलिया, कुलदीप मावर, दशपुर भावसार समाज के महेश भावसार, गु्रप के नगर अध्यक्ष गणपत कुमावत, बंशीलाल टांक, सुभाष गुप्ता, पंकज गुर्जर, जितेन्द्र कहार, विनोद चौहान, नरेन्द्र बाथम, मांगीलाल विश्वकर्मा, दीपक देतवाल, लोकेश ठाकुर, मनोज वर्मा, कृष्णा ग्वाला, गोविन्द कहार, ओमप्रकाश राठौर, लक्ष्मीनारायण राठौर, लोकेश परमार, राजमल भाटी, धरमचंद सौलंकी, मुकेश राठौर, ललित कुमार, दीपक राव, विनोद चौहान, लखन कहार सहित बड़ी संख्या में समाज प्रमुख उपस्थित थे। संचालन पत्रकार सुरेश भावसार ने किया व आभार विनोद मेहता ने माना।
=================
सामाजिक सरोकार से जुड़ा हुआ है रोटरी का उद्देश्य-श्री उकावत
रोटरी अध्यक्ष पवन पोरवाल व डॉ. अजय व्यास का जन्मदिन अपना घर के बच्चों के बीच मनाया

मन्दसौर। रोटरी क्लब मंदसौर के अध्यक्ष पवन पोरवाल एवं नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अजय व्यास ने अपना जन्मदिन अपना घर के बच्चों के बीच केक काटकर मनाया। इस दौरान उपस्थित रोटरी साथियों एवं अपना घर की बालिकाओं ने दोनों रोटेरियन को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। क्लब द्वारा बच्चों को स्वादिष्ट भोजन कराया व उपहार भी प्रदान किये।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण उकावत ने कहा कि रोटरी का उद्देश्य सामाजिक सरोकार से जुड़ा हुआ है। यह वैश्विक संस्था मालव कल्याण के लिये सतत प्रयत्नशील रहती है।
इस अवसर पर अपना घर के संस्थापक राव विजयसिंह ने कहा कि अपना घर में निवासरत बालिकाओं के लिये कई तरह की योजनाएं संचालित कर रखी हैं। जिसमें अधिक से अधिक सामाजिक संस्था एवं समाजसेवी योगदान देवे।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए क्लब अध्यक्ष पवन पोरवाल ने कहा कि अपना घर का वातावरण पारिवारिक है यहां बच्चो के बीच आकर अपनापन महसूस होता है। जन्मदिन इन बच्चों के साथ मनाने से खुशियां दुगुनी हो जाती है। डॉ. अजय व्यास से बच्चों को बदलते मौसम में स्वस्थ रहने के टिप्स प्रदान किये।
इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष शरद गांधी, दिनेश रांका, रितेश भगत, शैलेन्द्र भंडारी, विवेक पोरवाल, डॉ. पवन मेहता, डॉ. ऋषि मेहता, भूपेन्द्र सोनी, पवन सेठिया, मनीष जैन, ज्योति उकावत, सरोज पोरवाल, सोनू चौधरी, वीणा व्यास, रश्मि जैन, सोनम मेहता आदि उपस्थित थे।  संचालन डॉ. कमलेश कुमावत ने किया एवं आभार सचिव अनिल चौधरी ने माना।
===================
लायंस क्लब द्वारा गौशाला में एक ट्राली गौ आहार कराया

मन्दसौर। प्रांत के प्रमुख कार्यक्रम में लायंस के सेवाभाव को लेकर जीवदया तथा प्राणी मात्र सेवा के प्रकल्प के साथ लायन सत्यनारायण छापरवाल ने अपने पिताश्री स्व. जगदीशचन्द्र छापरवाल की प्रथम स्मृति दिवस पर  नाका नं. 10 पर मंदसौर की सर्वश्रेष्ठ एवं म.प्र. की सबसे बड़ी गोपालकृष्ण गौशाला में लगभग एक हजार गौमाता को एक ट्राली गो आहार तथा बीस किलो गुड़ का सेवन कराया।
लायन सत्यनारायण छापरवाल ने अपने पिताजी की स्मृति को याद करते हुए गौसेवा का महत्व बताया कि गाय की सेवा करने से सारे तीर्थ घर बैठे हो जाते है। इनके पैरो में तीर्थ विराजमान है इसलिये विवाह आदि शुभ कार्य भी गौधूली वेला में आयोजित करने का विधान है।
लायन अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन ने कहा कि गौमाता की  रक्षा करना हमारा परम धर्म व कर्तव्य है। गौ संकुल विनाश के खतरे से गुजर रहा है। वर्तमान में चल रहे स्वरूप में कत्लखाने बंद होना चाहिये, किसी भी शहर से बाहर जाने वाली गौमाता पर प्रतिबंध लगाना चाहिये।
लायन सचिव प्रेम पाटीदार ने छापरवाल परिवार का आभार मानते हुए इस श्रेष्ठ कार्य के लिये धन्यवाद दिया। इस अवसर पर लायन डॉ. देवेन्द्र पुराणिक एवं छापरवाल परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
=======================
पीओपी के स्थान पर घर-घर में मिट्टी के गणेशजी विराजित हो
सार्थक संस्था एवं इनरव्हील क्लब ने जेल में प्रारंभ की कौशल उन्नयन की कार्यशाला

मन्दसौर। पर्यावरण संरक्षण को दृष्टि में रखते हुए इनरव्हील क्लब मंदसौर और सार्थक सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त प्रयास से जेल में निरूद्ध बंदियों को मिट्टी के गणेश जी बनाने का हुनर सिखाया जा रहा है।
क्लब सेक्रेटरी श्रीमती शर्मिला बसेर द्वारा अवगत कराया गया कि पीओपी के स्थान पर घर-घर में मिट्टी के गणेशजी विराजित हो, कैदियों के हाथों को काम मिले, उनके अंदर कर्मशीलाता विकसित हो इसको दृष्टि में रखते हुए जिला जेल में प्रसिद्ध मूर्तिकार शिल्पकार श्री पंकज यादव द्वारा विभिन्न प्रकार , एवं आकृति के मिट्टी के गणेश जी बनाने की कला  को सिखाया जा रहा है।
इस कौशल को सिखने में जेल में निरुद्ध बंदियों ने खासी रुचि दिखाई, मूर्ति निर्माण की सभी बारीकियों को श्री पंकज यादव द्वारा बताया गया, जिला जेल के कैदियों द्वारा सीखने के दौरान बहुत सी मूर्तियां निर्मित की गई। मूर्ति कला में कैदियों की अभिरुचि को देखते हुए, यह कार्यशाला 15 सितंबर तक निरंतर जारी रहेगी। कार्यशाला में अधीक्षक श्री के.पी सिंह द्वारा कैदियों को संबोधित करते हुए यह भी कहा गया बहुत ही अल्प धनराशि से विभिन्न प्रकार की मिट्टी की मूर्तियां बनाकर आप इसे अपनी आजीविका का साधन भी बना सकते हैं।
इस अवसर इनरव्हील क्लब सदस्य श्रीमती अंजना पटेल, सार्थक संस्था की ओर से श्री पंकज यादव, श्रीमती प्रीति छाबड़ा इनरव्हील की एडिटर श्रीमती रश्मि गुप्ता, इनरव्हील क्लब  अध्यक्ष एवं सार्थक सोशल वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक डॉ उर्मिला तोमर उपस्थित रहे। क्लब सचिव श्रीमती शर्मिला बसेर द्वारा जेल अधीक्षक श्री सिंह एवं सहायक जेल अधिकारी श्रीमती सुभद्रा का सहयोग एवं व्यवस्थाओं के लिए आभार व्यक्त किया।
===================
पर्यावरण और प्रकृति को संरक्षित करना अत्यंत आवश्यक
दादूपंथी परमार्थ संघ ने तीन छतरी बालाजी मंदिर परिसर में किया पौधारोपण

मन्दसौर। दादूपंथी परमार्थ संघ द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत तीन छतरी बालाजी मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर अभिभाषक मनीष दादूपंथी ने कहा कि पर्यावरण और प्रकृति को संरक्षित करना अत्यंत आवश्यक है वर्तमान में जलवायु परिवर्तन एवं मानव द्वारा की जारी वनों की कटाई के कारण घातक स्थिति निर्मित हो गई है ऐसे में पौधे लगाना अत्यंत आवश्यक है।
व्यवसायी हरिवल्लभ कुमावत ने कहा कि धर्म और स्वच्छ पर्यावरण जीवन में बहुत आवश्यक है हमें इन्हें हमेशा सहेज कर रखना चाहिए तथा पौधारोपण का जीवन में महत्व समझाया।
बैंक प्रबंधक संजय वानववार ने सभी को एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर तीन छतरी बालाजी के दर्शन कर वहां विराजित संत श्री रामकिशोर दास जी महाराज से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।  गुरु भक्त धर्म प्रेमी एवं परमार्थ संघ के सदस्यों ने सहभागिता करी। आभार प्रदीप पंथी ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}