*****************************
नीमच। स्थानीय इंदिरा नगर सेंटर पर पहली बार इस्कॉन समिति द्वारा भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया. गुरुवार को कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन नीमच इंदिरा नगर स्थित मांगलिक भवन परिसर में किया गया. श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर श्री कृष्ण का फूलों से श्रंगार किया गया ।कई छोटी-छोटी झाँकियाँ सजाई गई। कार्यक्रम में श्रीपाद सीतानाथ प्रभुजी, श्रीपाद रघुनाथ प्रसाद प्रभुजी, श्रीपाद निताई जीवन प्रभु जी और श्रीपाद समीर प्रभु जी विषेश रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भगवान का अभिषेक किया गया। अभिषेक के पूर्व भजन, कीर्तन में भक्ति भाव से श्रद्धालु झूमते नजर आए. श्री कृष्ण कथा को भक्तों ने भाव से सुना । तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों व बड़ों ने आकर्षक श्री कृष्ण आधारित धार्मिक प्रस्तुतिया दे कर उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम में हरीनाम संकीर्तन, महा अभिषेक पश्चात जन्माष्टमी महाआरती की गई । जिसके बाद छप्पन भोग लगाकर महा प्रसादी का लाभ लिया गया । इस अवसर पर क्षेत्र के कई प्रभु जी व माताजी उपस्थित रहे।
==============================