नवांकुर संस्था कर्मभूमि सामाजिक सेवा समिति द्वारा सानडा में जन सूचना संस्कार एवं वाचनालय एवं आदर्श गांव की बैठक संपन्न

नवांकुर संस्था कर्मभूमि सामाजिक सेवा समिति द्वारा सानडा में जन सूचना संस्कार एवं वाचनालय एवं आदर्श गांव की बैठक संपन्न
भानपुरा- मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंदसौर ब्लॉक भानपुरा आदर्श गांव सांनडा में बैठक संपन्न हुई एवं जन सूचना संस्कार एवं वाचनालय केंद्र का शुभारंभ हुआ बैठक में नशा मुक्ति स्वच्छता वृक्षारोपण स्वास्थ्य शिक्षा जल संरक्षण ऊर्जा संरक्षण जैविक खेती विवाद मुक्त गांव आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई बैठक में जनपद प्रतिनिधि सदस्य दशरथ भट्ट सरपंच मनोज कुमार मेघवाल छगनलाल गुर्जर डॉक्टर किशोर भट्ट सिद्धेश्वर शर्मा लक्ष्मीनारायण गुर्जर सुभाष गुर्जर मुकेश प्रजापति राजेश प्रजापति नितेश प्रजापति रमेश भट्ट रामबाबू मैहर नानालाल राठौर बद्री लाल पाटीदार कर्मभूमि सामाजिक सेवा समिति से रामदयाल मीणा ईश्वर योगी आदि उपस्थित थे