पटवारियों की हड़ताल को कांग्रेस जिलाध्यक्ष विपिन जैन, पाटिल, जोकचंद सहित नेता पहुंचे धरना स्थल ,किया समर्थन
***********-**********
मंदसौर किला कोर्ट स्थित पटवारियों के द्वारा की जा रही हड़ताल को लेकर धरना स्थल पर समर्थन देने के लिए कांग्रेस जिला अध्यक्ष विपिन जैन अपनी टीम के साथ पहुंचे वहीं पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हनीफ शेख द्वारा पटवारियों की हड़ताल का किया। समर्थन पटवारी संघ अपनी जायज मांगों को लेकर कई दिनों से अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल जारी हे ऐसे में जिले के कई किसान एवं स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों उठानी पड़ रही है। क्योंकि की जाती प्रमाण पत्र रजिस्ट्री नामांतरण जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है ।
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा सालो पुराने अफीम के पट्टे कटे हुवे थे जिनको बहाल किया गया लेकिन उसमे उन किसानों के नाम आए है पहले को अभी वर्तमान में वो नही हे उनकी पूर्व में मृत्यु हो चुकी हे ऐसे में उस परिवार को उनके नाम का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना पड़ता है तब जाके तहसील मुख्यालय पर नामांतरण होता हे लेकिन आवेदन में पटवारी रिपोर्ट लगती है तो केसे जारी होगा प्रमाण पत्र ऐसे कई आवेदन है जो पटवारी की रिपोर्ट के बिना आन लाइन नही होते है जिससे हो रही किसानों एवं आमजन को परेशानियां आनेवाले विधान सभा में देखने को मिल सकती हे क्युकी पटवारी अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हे लेकिन सरकार के किसी जन प्रतिनिधि ने पटवारियों की मांगों पर कोई सुनवाई नहीं कोई मांग मानने के लिए दिशा निर्देश दिए नही उसी को लेकर पटवारी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुवे हे 20 रोज के लगभग होने आए है जिससे हो रही आमजन को परेशानियां किसान एवं स्कूली बच्चे रोजाना अपने काम के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर लगाते रहते हे श्री जैन ने पटवारियों की 2800 पे ग्रेड का समर्थन किया।
वही मल्हारगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी रहे श्यामलाल जोकचंद ने अपनी उद्बोधन में पटवारियों की जायज मांगों को लेकर सरकार को आड़े हाथ लिया ।