गरोठमंदसौर जिला
राष्ट्रीय पक्षी मोर को आवारा कुत्तों ने घायल किया, घायल मोर वन विभाग अधिकारी को किया सुपुर्द
**——-**************——***********
गरोठ तहसील के ग्राम पावटी र्में राष्ट्रीय पक्षी मोर को आवारा कुत्तों द्वारा हमला कर घायल कर दिया गांव के घटना स्थल पर मौजूद वरिष्ठ जन कुशाल सिंह सोलंकी भरत सेन दशरथ सिंह गोविंद सिंह ने मोर को कुत्ते के चुगल से छुड़ाया वहां मौजूद जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गोकुल सिंह चौहान द्वारा रात्रि वन विभाग गरोठ को फोन द्वारा सूचना दी गई वन विभाग रेंजर श्री सालवी तत्काल घटनास्थल पावर्टी पहुंचे घायल मोर को वन विभाग अधिकारी कर्मचारी को सुपुर्द किया।