नीमचराजनीति

भारत जोड़ो यात्रा  की वर्षगाँठ पर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस एवं मंडलम सेक्टर के तत्वाधान में हुआ पदयात्रा का आयोजन 

****************************
नीमच। ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष बलवंत पाटीदार ने बताया की राहुल गाँधी जी द्वारा 7 सितम्बर 2022  एक वर्ष पहले कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली गयी थी । जिसमें हमारे नेता राहुल गाँधी ने 136 दिनो में 4081 किलोमीटर की पैदल यात्रा की, जिसमे 12  राज्य , 75 ज़िले, 2 केंद्र शासित राज्य, 76 लोकसभा क्षेत्र शामिल थे । इस यात्रा ने लोगों के दिलो पर एक अमिट छाप छोड़ी है। भारत में सभी धर्मों व जातियों को एकजुट करने का प्रयास किया । भारत जोड़ो यात्रा को 7 सितम्बर 2023 को एक वर्ष पूर्ण होने पर ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण 1  व समस्त मंडलम, सेक्टर द्वारा नीमच विधानसभा के ग़ाँव चडोली से लेकर थडोली गाँव तक पदयात्रा निकाली गयी । इस यात्रा में बुजुर्ग , महिलाएँ , युवाओं ने हिस्सा लिया ।यात्रा के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस  कमेटी के सदस्य उमराव सिंह गुर्जर, ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, कार्यवाहक अध्यक्ष ओम शर्मा, ज़िला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, शहर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मुकेश कालरा , ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण बलवंत पाटीदार, वरिष्ट नेता मोहन विश्वकर्मा ,भगत राम प्रजापत, राजेंद्र विश्वकर्मा, मंडलम अध्यक्ष रघुनंदन पाटीदार , योगेश पुरोहित , मनीष गोस्वामी, सेक्टर अध्यक्ष ग्यारसी लाल खाती, यश लोहार, नंदकिशोर पाटीदार , दशरथ रावत,भँवर सिंह , निरंजन पुरोहित, राम प्रसाद राठोर , शांतिलाल विश्वकर्मा , प्रहलाद राठोर, कमलेश शर्मा , नारायण रावत, तेजपाल राठोर, रामचंद्र रावत, रामदयाल सुथार, रमेश नेता , मुक़न राठोर,विक्रम राठोर, रोशन, पप्पू रावत उपस्थित रहे ।यात्रा का समापन गाँव थडोली में हुआ। जहां युवा नेता यश लोहार ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}