********—-*********
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आलोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरवाकला में आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम स्तर पर जल गुणवत्ता जांचने का प्रशिक्षण फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से दिया गया । 50 से अधिक ग्रामों की आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण लैब टेक्नीशियन अनुष्का हाडा ने दिया ।
पीएचई विभाग के जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने बताया कि जल के बिना हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते किंतु यदि हम अशुद्ध जल का उपयोग पीने के लिए करते हैं तो कई तरह की जलजनित बीमारियां उत्पन्न होती है, इसलिए हमें समय-समय पर जल की गुणवत्ता जांचना चाहिए । श्री व्यास ने बताया कि फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से पानी की 10 तरह की जांच आसानी से की जा सकती है। इसके द्वारा नाइट्रेट, क्लोराइड, फ्लोराइड, आयरन, कल कठोरता, टर्बाइडिटी, आर्सेनिक, पीएच मान आदि उपस्थित तत्वों की जांच की जा सकती है।
इस अवसर पर बीसीएम श्री कैलाश पाटीदार ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम की जानकारी में बताया कि एक वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को क्रमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। 12 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में पीएचई विभाग के उपयंत्री श्री बी.एल. बिंदोरिया, आशा सुपरवाइजर हेमलता शर्मा, संगीता पांचाल, श्रीमती मंगला भाटी, श्रीमती रेशम बाई, श्रीमती संगीता पाटीदार, श्रीमती राजू बाई, पंथ पिपलोदा, नेगरून, मंडावल, बरसी, कोलुखेड़ी, खारवाकला, थंबगुराडिया मिनावदा आदि ग्रामों की कार्यकर्ता उपस्थित थी।