पटवारियों ने मंदसौर में विभिन्न मार्गो से होते हुए तिरंगा वाहन रेली निकालकर विधायक सिसोदिया को तिरंगा किया भेट

*****************************
सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए महाराणा प्रताप चोराहा पर हनुमान चालीसा का किया पाठ


इसके बाद गांधी चौराहे पर इकट्ठा होकर सभी पटवारी एवं कोटवार द्वारा अपनी मांगों के विरोध में प्रदर्शन कर शासन के प्रतिनिधि के रूप में मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया को तिरंगा भेंट किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि आज आपने तिरंगा हाथ में लेकर यात्रा निकाली और मुझे तिरंगा भेंट कर ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगें रखी। किसी भी वर्ग का लोकतंत्र में अपनी मांगे रखना यह उसका अधिकार है। इस दौरान विधायक श्री सिसोदिया ने मंत्री श्री राजपूत के ओएसडी से पटवारीयों की मांगों को लेकर फ़ोन पर बात की गई।
इसके पश्चात श्री सिसोदिया द्वारा सभी पटवारियों के पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया गया उन्होंने आगे कहा की में जनप्रतिनिधि होने नाते आपकी बात मंत्री जी तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करूंगा।
इधर पटवारियों कि हड़ताल से आमजनता खासकर किसानों जिनके अल्प वर्षा के कारण फसलें नष्ट के कगार पर पहुंच गई है । और पटवारी 2 हफ्ते से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है। ऐसे में फसलों का सर्वे कोन करे ऐसे में नुकसानी का सर्वे केसे किया जाए।