गरोठमंदसौर जिला
लायंस क्लब गरोठ द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया
********************
गरोठ– लायंस क्लब गरोठ द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर सेवानिवृत शिक्षकगण जीपी पांडे , डीपी मिश्रा, कमला शंकर मिश्रा , अनिल व्यास , अरुण गुप्ते का दुपट्टा ओढाकर, श्रीफल भेंटकर पुष्पहारों से प्रशंसनीय पत्र देखकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर
लायन इंटरनेशनल क्लब गरोठ की अध्यक्ष भावना भट्ट, लायन चंद्रेश भट्ट, लायन गायत्री चौधरी उपस्थित रहे ।