आपके अध्यक्ष आपके द्वार -जन समस्याओं का निपटारा उनके ही वार्ड में हाथों हाथ

*****************
9 एवं 10 वार्ड से करेंगे शुरुआत
शामगढ़। 5 सितंबर(शिक्षक दिवस) से शामगढ़ में नगर अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव अपने नगर वासियों के बीच हर मंगलवार एवम् शुक्रवार को अपने नगर परिषद के पूरे अमले के साथ जनता के बीच हर वार्ड में पहुंचेगी मंगलवार एवम् शुक्रवार को अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव जनता के बीच पहुंचेगी एवं उनकी समस्याओं का निदान ऑन द स्पॉट करने का हर संभव प्रयास करेगी अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि रक्षाबंधन के बाद प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार अध्यक्ष नगर परिषद श्रीमती कविता यादव दो-दो वार्डो की सम्मानित जनता से वार्ड में जाकर संवाद करेंगे नगर परिषद् को भ्रष्टाचार मुक्त करना हमारा पहला लक्ष्य है परिषद का कोई भी कर्मचारी यदि किसी काम के बदले आपसे धनराशि मांगता है तो उसकी सूचना तुरंत दी जाए कर्मचारी के ऊपर तत्काल कार्रवाई होगी।
जन संवाद में नगर परिषद का पूरा अमला भी साथ में रहेगा जनता की समस्याओं का ऑन स्पॉट ही समाधान होगा हर वार्ड के पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी साथ में रहेंगे।