सूर्यवंशी क्षत्रिय कुशवाहा समाज का नगर में लव कुश जयंती का चल समारोह निकाला

*****************-
राजू पटेल की रिपोर्ट
कुकड़ेश्वर। सूर्यवंशी क्षत्रिय कुशवाहा समाज के द्वारा लवकुश जयंती के उपलक्ष पर शोभायात्रा नगर कुंडेश्वर में बड़ी धूमधाम से निकाली गई सभी समाज जनों ने माताएं बहनों ने छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया शोभायात्रा समाज के लालबाई फूलबाई मंदिर से प्रारंभ हुआ शोभा यात्रा में श्री सत्यनारायण भगवान का ढोल लव कुश भगवान की झांकी डीजे बैंड मंजीरा पार्टी ढोल महिला मंडल विशेष पोशाक में शोभा यात्रा में शामिल हुई शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से निकली नगर में ब्राह्मण मंदिर गढ़िया मंदिर मालवीय समाज श्री राम मंदिर तमोली मंदिर स्थानीय खेड़ापति गणेश जी मंदिर पर विशेष आरती की गई नगर में सभी जगह सदर बाजार में शोभा यात्रा का नगर पटेल के द्वारा अपने साथियों सहित बाजार में पुष्प वर्षा के साथ स्वागत नगर वासियों द्वारा किया गया अंत में लालबाई फूल मंदिर पर समाज के सभी समाज जनों द्वारा आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का आभार समाज अध्यक्ष के द्वारा माना गया उक्त जानकारी जगदीश कुशवाहा के द्वारा दी गई।