
ताल मे क्षेत्रीय विधायक श्री मालवीय द्वरा फिता काटकर नि:शुल्क सिलाई एवं कंप्यूटर क्लास का शुभारम्भ

ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
क्षेत्रीय विधायक डॉ चिंतामणि मालवीय का बहुत-बहुत धन्यवाद जिनके प्रयासों से ताल में निशुल्क सिलाई एवं कंप्यूटर क्लास खोली गई जिसमें महिलाओं को एवं बच्चों को सशक्त बनाने में सहयोगी साबित होगी और आने वाले समय में रोज़गार देने का काम करेगी ये निशुल्क क्लास 1 या 2 महीने के लिए नहीं हे ये क्लास 8 महीने में पूरा कोर्स सिखा कर विद्यार्थियों को पूरा प्रतिक्षण देगी*
यह कदम ताल नगर के लिए बड़े गर्व और हर्ष का विषय है।
आने वाले समय में ब्यूटी पार्लर एवं मेंहदी क्लासेस जैसी सुविधाएं भी प्रारंभ की जाएंगी, जिससे नगर की बहनों और बेटियों को आत्मनिर्भर बनने का सशक्त अवसर मिलेगा।
। यह पहल निश्चित ही महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार और कौशल विकास को नई दिशा देगी।
समाज को सबल और आत्मनिर्भर बनाने वाले इस प्रेरणादायक कार्य के लिए हम सबकी ओर से क्षेत्रीय विधायक श्री मालवीय का पुनः हार्दिक धन्यवाद एवं आभार।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कालू सिंह परिहार, भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़ ,युवा मोर्चा महामंत्री गोविंद ,अंजना बबलू माली ,नवीन मेहता ,श्याम माहेश्वरी, विजय वेद, आजाद मेव एवं कार्यकर्ता गण आदि उपस्थित रहे।