दलौदामंदसौर जिला

सेमलिया काजी पूरे गांव में चादर निकाल कर की गई बारिश के लिए दुआ

****************

सेमलिया काजी – बीते कई दिनों से बारिश का सिलसिला थमा हुआ है। औसत के आधे से भी कम पानी बरसने के कारण बेहाल लोग ईश्वर की शरण में जा पहुंच रहे हैं। वर्षा के लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है।मन्दसौर जिले के गांव सेमलिया काजी में मुस्लिम समाजजनों द्वारा गांव में चादर निकाल कर बारिश के लिए दुआ की गई । पूरे गांव में डीजे के साथ चादर निकाली गई जिसके बाद याकूब सय्यद सरकार के आस्ताने पर चादर चढ़ाई गई और अछि बारिश की कामना की गई । बारिश की लंबी खेंच से किसान और आमजन को परेशान कर दिया है। इतना ही नहीं गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है, वहीं पानी न गिरने से खेतों में खड़ी फसल भी सूखने की कगार पर पहुंच चुकी है। कही कहि तो फसले पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं । दोपहर बाद समाजजनों ने डीजे के साथ पैदल ही अफजलपुर स्थित मीरा दातार की दरगाह पर भी चादर चढ़ाई गई ।

जिसमें उपस्थित सदर रशिद खान, शरीफ शाह, नूर मोहम्मद, जिलानी शाह , एहसान शाह, मोहम्मद शाह, सद्दाम मंसूरी, यूसुफ मंसूरी, समिर शाह, अल्ताफ शाह, अल्ताफ मंसूरी, जुम्मा शाह, करामत शाह, अफसर मंसूरी, जाकिर शाह , आसिफ मंसूरी, जाकिर शाह आदि सभी समाजजन , महिलाएं एवं बच्चे भी उपस्थित रहे । सभी ने मिलकर अफजलपुर स्थित मीरा दातार की दरगाह पर चादर चढ़ाई ओर अछि बारिश के लिए दुआ की गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}