संस्कृत के अध्ययन व शोध के लिए रीवा में बनेगा महर्षि पाणिनी संस्थान, CM शिवराज ने की घोषणा

*****************
रीवा।अष्टाध्यायी ग्रंथ के रचयिता व संस्कृत के व्याकरण विज्ञानी महर्षि पाणिनि के नाम से रीवा में संस्कृत का शैक्षणिक संस्थान स्थापित किया जाएगा। यहां संस्कृत भाषा के अध्ययन-अध्यापन का कार्य एवं शोध होगा। भविष्य में इस केंद्र का विस्तार किया जाएगा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह निर्देश अपने आवास पर हुई उच्च शिक्षा विभाग की बैठक में दिए। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा केसी गुप्ता तथा अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
बता दें प्रदेश में महर्षि पाणिनि के नाम से धार्मिक नगरी उज्जैन में संस्कृत विश्वविद्यालय संचालित है। महर्षि पाणिनि को संस्कृत भाषा का जनक कहा जाता है। संस्कृत भाषा को व्याकरण सम्मत रूप देने में महर्षि पाणिनि का अहम योगदान रहा है। महर्षि पाणिनी के संस्कृत में बड़े योगदान के कारण ही उन्हें संस्कृत के जनक के रूप में जाना जाता है। पाणिनि अष्टाध्यायी नामक व्याकरण ग्रंथ की रचना की थी।