नवोदय चयन परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न

नवोदय चयन परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न
नीमच। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा में सत्र 2025- 26 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु नवोदय चयन परीक्षा2025 शनिवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत 3145 अभ्यर्थियों में से कुल 2574 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। नीमच जिले के सभी ब्लॉकों में कुल 11 परीक्षा केदो पर उक्त परीक्षा का आयोजन प्रातः 11: 30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किया गया जिसके लिए सुबह 10:00 बजे से ही परीक्षार्थियों का परीक्षा केदो पर जमावड़ा शुरू हो गया था। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए परीक्षा केदो के बाहर और अंदर मार्गदर्शन हेतु पर्याप्त कर्मचारियों को लगाया गया था। परीक्षा को पारदर्शी एवं विश्वसनीय तरीके से संपन्न करवाने हेतु जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्तों का भी गठन किया गया था। परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में सकारात्मक सहयोग हेतु नवोदय विद्यालय प्राचार्य नंदकिशोर पवार ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। इस परीक्षा के माध्यम से कक्षा 6 में प्रवेश हेतु कुल 80 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर किया जाता है।