नपं अध्यक्ष श्री शुक्ला के अतिथि में ड्राइवर दिवस पर शहीद ड्राइवरों को श्रद्धांजलि दी, और परिजनों का किया सम्मान

************-****
सीतामऊ- ऑल ड्राइवर कल्याण संघ मन्दसौर जिला नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम 1 सितंबर ड्राइवर दिवस के उपलक्ष्य में सीतामऊ पोरवाल मांगलिक भवन में सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, ऑल ड्राइवर संघ उज्जैन उपाध्यक्ष दिनेश परिहार,सीतामऊ नप.सभापति विवेक सोनगरा,के मुख्य आतिथ्य में हुआ जिसमें सर्वप्रथम राष्ट्रीय तिरंगा झंडे का स्वागत पुष्प अर्पित कर सम्मान किया गया, तत्पश्चात ड्राइवर शहीदों की तस्वीरों पर पुष्पमाला अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखकर उपस्थित जनों द्वारा श्रद्धांजलि दी, व शहिद ड्राइवरो के परिजनों का सम्मान किया गया, क्षेत्र के पत्रकार सुरेश गुप्ता एवं उपस्थित पत्रकारगणों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया, सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने कार्यकम को सम्बोधित करते हुवे, 1 सितंबर ड्राइवर दिवस की शुभकामनाएं दी व ड्राइवर रूप में सेवा नोकरी में कार्यरत, ड्राइवर वर्ग जो कि विषम परिस्थितियों में भी कार्य के प्रति सजग रहना एवं यात्री को एक स्थान से दूसरे स्थान मंजिल तक पहुंचाने में अपने जीवन की परवाह न करते हुए भी 24 घंटे तन्मयता से कार्य करते हैं उनके कार्यों की सराहना की, ऑल ड्राइवर कल्याण संघ उज्जैन से पधारे उपाध्यक्ष दिनेश परिहार द्वारा भी सगठनात्मक अपने विचार व्यक्त कर सभी को एकजुट रहते हुवे अपने अधिकारों शक्तियों कार्यो के प्रति सदैव सचेत रहने हेतु कहाँ, एवं ड्राइवर संघ की विभिन्न मांगों को शासन के जनप्रतिनिधियों के सम्मुख मजबूती के साथ अपनी मांगें पूरी करने का आव्हान किया जाएगा, नप. सभापति विवेक सोनगरा ने सम्बोधित करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी एवं अपने संवैधानिक कर्तव्य अधिकारों के प्रति जागरूक रहते हुवे व शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ ड्राइवर वर्ग को भी समय समय पर लेना चाहिए,
इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारगण, नगर क्षेत्र के वरिष्ठजन, युवा जिला स्तरीय समस्त पदाधिकारी, व ड्राइवर, उपस्थित रहे कार्यक्रम का मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष गोविंद लोहार द्वारा किया गया एवं आभार जिला अध्यक्ष सुनील बामनिया द्वारा व्यक्त किया गया।