हरनेश्वर महादेव मंदिर पर पांच दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव, 16 फरवरी से प्रारंभ

==================
सुवासरा। घसोई अती प्राचीन एवम् महा चमत्कारी पाडुं कालीन स्थापित श्री हरनेशवर महादेव मंदिर पर पांच दिवसीय महोत्सव आयोजित होगे मंदिर पेड़ी समिति के अनुसार 16 फरवरी गुरुवार को श्याम मित्र मंडल घसोई द्वारा श्री खाटू श्याम जी का दरबार व भजन संध्या 17 फरवरी शुक्रवार को सुंदर काण्ड पाठ पारायण शाम 6 बजे से एवं 18 फरवरी शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह से अभिषेक चालु दोपहर 12 बजे नमः शिवाय जाप अलोकीक सगार व प्रसादी वितरण किया जावेगा। संध्या आरती शाम साढ़े सात बजे एवम् रात्रि में 9बजे से चार पहर के अभिषेक होंगे साथ ही 19 फरवरी रविवार को निरगुणनी भजन संध्या भारमल दादा एवं अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुत दि जावेगी तथा पांचवें दिन 20 फरवरी सोमवार को संध्या आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा । कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर को सजाया जा रहा है एवं विशेष रुप से विद्यत साज सज्जा भी की जावेगी । मंदिर समिती ने श्रद्धालुओं से धर्म सभा में भाग लेने की अपील की।