रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 02 सितम्‍बर 2023

******************************

आयुष्‍मान स्‍वास्‍थ्‍य मेले का शुभारंभ ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना ने किया

730 मरीजों को स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा लाभ मिला

रतलाम 01 सितंबर / जिले में आयुष्‍मान भव: अभियान का आयोजन दिनांक 1 सितंबर से 31 दिसंबर के मध्‍य किया जा रहा है। अभियान के दौरान जिले के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों पर मेडिकल रतलाम के विशेषज्ञ चिकित्‍सकों द्वारा आमजन का स्‍वासथ्‍य परीक्षण कर जॉच  परामर्श एवं उपचार सेवाऐं प्रदान की जा रही है। इस क्रम में जिले के पहले आयुष्‍मान स्‍वास्‍थ्‍य मेले का आयोजन सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र नामली में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, नगर परिषद अध्‍यक्ष श्रीमति आदित्‍या परिहार, विधायकप्रतिनिधि श्री भीमसिंह, सांसद प्रतिनिधि श्री बाबूलाल कर्णधार, श्री पुखराज जाट, श्री जयंत सोनगरा, श्री रजनीश परिहार, श्री तूफानसिंह, तहसीलदार श्री कुलभूषण, सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर, सीबीएमओ डॉ. संध्‍या बेलसेरे, प्रभारी चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. राजेश मंडलोई, बीईई श्रीमती इशरत जहां सैयद आदि की उपस्थिति में दीप प्रज्‍वलन कर किया गया ।

विधायक श्री मकवाना ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी एवं मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्‍व में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं का विस्‍तार हो रहा है उनके प्रयासों से ही कोरोना काल में व्‍यापक स्‍तर पर वैक्‍सीनेशन कर लोगों की जान बचाई जा सकी। उन्‍होनें कहा कि सभी लोगों को वर्ष में एक बार स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण अवश्‍य करवाना चाहिए। आयुष्‍मान योजना के माध्‍यम से पात्र हितग्राहियों को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक का स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा कवच उपलब्‍ध कराया जा रहा है अत: सभी पात्रहितग्राहियों को आवश्‍यकता पडने पर योजना का लाभ लेना चाहिए। आयुष्‍मान मेले में मेडिकल कॉलेज रतलाम के 11 विशेषज्ञ चिकित्‍सकों द्वारा  730 मरीजों को जॉच उपचार की सेवाऐं प्रदान की गई ।  कार्यक्रम के अंत में आभार सीएमएचओ डॉ.  आनंदचंदेलकर ने माना ।

====================

व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ का गठन

रतलाम 01 सितंबर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत प्रत्येक अभ्यर्थी के नामांकन की दिनांक से निर्वाचन परिणाम की घोषणा दिनांक तक (दोनों दिनांकों को सम्मिलित करते हुए) उसके द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा उपगत या प्राधिकृत किए गए सभी व्ययों की निगरानी रखने, रखरखाव करने व प्रचार-प्रसार अभियान के दौरान गैर अनुज्ञेय व्ययों की निगरानी के लिए व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ का गठन किया गया। प्रकोष्ठ में अपर जिला दण्डाधिकारी श्री राधेश्याम मण्डलोई को नोडल अधिकारी तथा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती राधा महंत, जिला कोषालय अधिकारी श्री रमेशचन्द्र मौर्य तथा लेखाधिकारी श्रीमती प्रीति डेहरिया को सहयोगी अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।

====================

विमुक्ति दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

रतलाम 01 सितंबर / विमुक्त, घुमन्त एवं अर्द्धघुमन्तु कल्याण विभाग द्वारा 31 अगस्त को विमुक्ति दिवस के रुप में पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण एवं विमुक्त घुमन्तू एवं अर्द्धघुमन्तु कल्याण विभाग में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि प्रभारी सहायक संचालक रश्मि तिवारी द्वारा विमुक्त घुमन्तू एवं अर्द्धघुमन्तू समुदाय के उत्थान हेतु म.प्र. शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं शिष्यावृत्ति, आईटीआई प्रशिक्षण, स्वरोजगार योजना आदि के बारे में जानकारी प्रदाय की गई। शासन की मंशानुसार कमजोर तबके के लोग समाज की मुख्यधारा से जुड सकें। उक्त समुदाय अन्तर्गत जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मजदूरी कार्ड संबंधी जानकारी हेतु आगामी माह में शिविर आयोजित किया जाएगा।

विमुक्ति दिवस पर विमुक्त घुमन्तू एवं अर्द्धघुमन्तु कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री नाथुलाल गामड, जिला स्तरीय समिति के अशासकीय सदस्य श्री ज्ञानसिंह बंजारा, सदस्यगण, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी तथा जिले के विमुक्त कन्या छात्रावास बडावदा की छात्राएं उपस्थित रही।

 *********************************

मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे 2 सितम्बर को दीनदयाल रसोई योजना के तृतीय चरण तथा आवासीय भूमि पट्टों का वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ

जिले में 421 आवासीय पट्टों का होगा वितरण

रतलाम, जावरा में दीनदयाल रसोई योजना में गरीबों को मिलेगा 5 रुपए थाली में भोजन

रतलाम 01 सितंबर / मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 2 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे नगरीय क्षेत्रों के आवासीय पट्टों का वितरण एवं दीनदयाल योजना अन्तर्गत गरीबों को 5 रुपए में थाली भोजन का शुभारम्भ किया जाएगा।

कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि जिले में 9 नगरीय निकायों में 421 आवासीय पट्टों का वितरण एवं नगर निगम क्षेत्र तथा नगर पालिका जावरा में दीनदयाल योजनान्तर्गत गरीबों को 5 रुपए में थाली भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। नगर निगम रतलाम क्षेत्र में 87 पट्टे, नगर पालिका जावरा में 39, आलोट में 63, ताल में 50, बडावदा में 59, नामली में 51, ताल में 15, धामनोद में 32, पिपलौदा में 25 पट्टों का वितरण किया जाएगा।

सभी निकायों में लाईव टेलीकास्ट द्वारा सीधे प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित कर सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजन की पूर्ण तैयारियां कर ली गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}