3 सितंबर को दलोदा में पाटीदार समाज अधिवेशन को पुलिस अधीक्षक श्री सुजानिया ने स्थान चयन कों लेकर निरीक्षण किया

**************************
दलोदा।(राजकुमार जैन)। 03 सितंबर को पाटीदार समाज का महा अधिवेशन को लेकर सरदार वल्लभ भाई कृषि उपज मंडी दलोदा में मंदसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने यातायात व्यवस्था एवं कार्यकाल कार्यक्रम स्थल को लेकर निरिक्षण किया और पूर्व मंडी उपाध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार मंडी उप निरीक्षक हीरालाल मालवीय से व्यवस्था को लेकर पूरी जानकारी ली।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सिंह सोलंकी, दिनेश पाटीदार, बलराम पाटीदार जवाहरलाल पाटीदार, नरेंद्र पाटीदार पाटीदार समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।
एक लाख की संख्या में समाजजन उपस्थित होने का लक्ष्य
पदाधिकारीयों ने बताया कि मंदसौर-नीमच रतलाम राजस्थान गुजरात सहित आसपास जिलों के 3 सितंबर को राष्ट्रीय महा. अधिवेशन में लगभग 1लाख की संख्या में समाजजन उपस्थित होने का लक्ष्य है।
गांव गांव जाकर और घर घर जाकर दे रहे हैं पीले चावल
संगठन के प्रमुख पदाधिकारी सरदार पटेल संगठन प्रदेश अध्यक्ष जीवन पाटीदार पाटीदार समाज जिला अध्यक्ष दिनेश पाटीदार सरदार पटेल युवा संगठन अध्यक्ष रवि पाटीदार पाटीदार समाज महिला जिला अध्यक्ष भारती पाटीदार पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष धीरज पाटीदार ईश्वर लाल जी पाटीदार कृष्णा पाटीदार संदीप पाटीदार बसंती लाल पाटीदार दिलीप पाटीदार संदीप पाटीदार ब्रह्मानंद पाटीदार नरेंद्र पाटीदार बलराम पाटीदार सुरेश पाटीदार विनोद पाटीदार महेंद्र पाटीदार हरि वल्लभ पाटीदार राकेश पाटीदार राम प्रहलाद पाटीदार लगातार संपर्क कर रहे हैं।
राष्ट्रीय अधिवेशन कों लेकर तैयारियां में जुटे
3 सितंबर पाटीदार समाज राष्ट्रिय महा अधिवेशन को लेकर पूरे जिले में सभी दिशाओं में समाज के सभी पदाधिकारी समाज के प्रबुद्धजनों तैयारी पूर्ण करने में लगे हुए हैं।
वाहन रैली में 200 से 500 वाहन साथ चल रहे हैं
आमंत्रण रैली के रूप में मल्हारगढ़ तहसील के लगभग 50 गांव में वाहन रैली निकाली गई।
दूसरी ओर आमंत्रण रैली सीतामऊ तहसील में भी भव्य रैली का आयोजन किया गया ।
सभी और युवाओं में अधिवेशन को लेकर अपार उत्साह है। रेलिया में लगभग 200 से 500 फोर व्हीलर वाहन के साथ में 2000 की संख्या में लोग साथ चल रहे हैं।
सरदार पटेल संगठन पाटीदार समाज संगठन पाटीदार समाज महिला संगठन तीनों के समस्त पदाधिकारी पीले चावल देकर गांव गांव और घर घर जाकर आमंत्रण दे रहे हैं।
मंडी परिसर में भट्टी पूजन कर भोजन की तैयारी के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया है।
टेंट संबंधित कामों को लेकर टेंट वाले द्वारा काम चालू कर दिया गया है ।समाज के संगठनों ने लगभग 5000 समाज बंधुओ की व्यवस्थापक के रूप में जिम्मेदारियां सुनिश्चित की है जिसमें भोजन पार्किंग और स्वागत जैसे कम निर्धारित किए गए हैं ।
एक हजार बहनें व्यवस्था देखेगी-
1000 बहने भी व्यवस्था देखेगी। उनकी भी सूची बनाकर कार्य वितरण कर दिया गया है लगभग तीस हजार से चालीस हजार वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। एक लाख लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है।
प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकांत के द्वारा दिए गए निर्देशों अनुसार कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है। अन्य बिंदुओं को निर्धारित किया गया है जो पत्रक में दिए हुए हैं उत्साह देखकर ऐसा लगता है की कार्यक्रम एक इतिहास बनाने जा रहा है समाज के चिंतन का सबसे बड़ा आयोजन इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा चारों ओर एक ही गूंज है सरदार पटेल के नारे हैं वह पाटीदार समाज महाकुंभ के रूप में दलोदा मंडी में 3 तारीख को आ रहा है।