नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 01 सितम्‍बर 2023

**************************************

केन्‍द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह चार सितम्‍बर को नीमच आएगें

नीमच 31 अगस्‍त 2023,केन्‍द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथसिंह 4 सितम्‍बर 2023 को नीमचआयेगें। केन्‍द्रीय रक्षामंत्री 4 सितम्‍बर को उदयपुर से प्रस्‍थान कर, अपरान्‍ह 3.30 बजे नीमचआयेगें और अपराह 3.40 बजे दशहरा मैदान नीमच पहुचंकर, यहां आमसभा एवं जनआर्शिवादयात्रा के कार्यक्रम में भाग लेगें। रक्षा मंत्री शाम 4.55 बजे नीमच से उदयपुर के लिए प्रस्‍थानकरेगें।

============================

राजस्‍थान के सहकारिता मंत्री आज नीमच आएंगे

नीमच 31 अगस्‍त 2023, राजस्‍थान सरकार के सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना आजएक सितम्‍बर को प्रात: 9.45 बजे छोटी सादडी से कार व्‍दारा प्रस्‍थान कर, नीमच आएंगे औरनीमच में स्‍थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 1.15 बजे नीमच से छोटी सादडी केलिए प्रस्‍थान करेंगे।

============================

कलेक्‍टर एवं एसपी ने किया नीमच के विभिन्‍न मतदान केंद्रों का निरीक्षण

क्रिटीकल मतदान केंद्रों का लिया जायजा

नीमच 31 अगस्‍त 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं एस.पी. श्री अमित कुमार तोलानी नेगुरूवार को नीमच शहर एवं बघाना के विभिन्‍न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रोंपर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्‍धता, दिव्‍यांगों की सुविधा के लिए रैंप निर्माण, जलापूर्ति कीव्‍यवस्‍था व अन्‍य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया।
कलेक्‍टर एवं एसपी ने शा.कन्‍या.माध्‍यमिक विद्यालय बघाना के मतदान केंद्र क्रमांक123 से 128 तक के मतदान केंद्र भवनों का निरीक्षण कर, बुनियादी सुविधाओं का जायजालिया। उन्‍होने मतदान केंद्रों पर रैम्‍प निर्माण का अवलोकन किया और मतदान केंद्रों के कक्षोंमें प्रवेश व निकासी की व्‍यवस्‍था को देखा।
कलेक्‍टर एवं एसपी ने मतदान केंद्रों पर उपलब्‍ध बीएलओ से मतदान केंद्र परमतदाताओं की कुल संख्‍या के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्‍टर एवं एसपी ने बघाना केव्‍यास बाल म‍ंदिर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 115, 116, 118 एवं 119 का निरीक्षण किया।
कलेक्‍टर ने संबंधित अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाए सुनिश्चित करनेतथा मतदान केंद्र भवनों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई पेयजल की व्‍यवस्‍था, शौचालय आदि कीव्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्‍टर ने इस निरीक्षण के दौरान उत्‍कृष्‍ट विद्यालय नीमच में स्थित मतदान केंद्रक्रमांक 50 से 53, पशु चिकित्‍सालय भवन स्थित मतदान केंद्र क्रमाक 60 एवं 61, जनपदनीमच स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 62 एवं अयोध्‍या बस्‍ती एकता कालोनी के मतदान केंद्र 66,67, 68 का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों पर उपलब्‍ध सुविधाओं का जायजा लिया।कलेक्‍टर ने पशुचिकित्‍सालय भवन स्थित मतदान केंद्र कक्षों की साफ-सफाई व रंगाईपुताई करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने मरम्‍मत योग्‍य मतदान केंद्र भवनों की मरम्‍मत
करवाने के निर्देश भी दिए। इस निरीक्षण दौरान एसडीएम डॉ.ममता खेडे़ एवं तहसीलदार श्रीमालवीय व अन्‍य अधिकारी, कर्मचारी तथा बीएलओ उपस्थित थे।

===================

विमुक्त जातियों के उत्थान के लिए शासन ने कई योजनायें बनाई- श्री परिहार

विमुक्ति दिवस समारोहपूर्वक संपन्न

नीमच 31 अगस्‍त 2023, प्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश की विमुक्त घुमक्कड़ वर्ग की जातियों केउत्थान हेतु अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। विद्यार्थियों के लिये शिक्षा,बेरोजगारों के लिये स्वरोजगार योजनाएं विमुक्त घुमक्कड़ जातियों की बस्तियों, गांवों में निर्माणकार्य, छात्रावासों का संचालन आदि के माध्यम से इस वर्ग के उत्थान हेतु राज्य सरकार द्वारानिरंतर प्रयास किये जा रहे है। यह बात विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार ने 31 अगस्तको विमुक्त दिवस पर आयुष भवन सभाकक्ष, कलेक्टोरेट परिसर नीमच में आयोजित समारोह कोसंबोधित करते हुए कही।
इस अवसर पर पार्षद श्री रामचंद्र धनगर, नायब तहसीलदार सुश्री कविता कडेला, एवं जिलासंयोजक, जनजातीय कार्य श्री राकेश कुमार राठौर भी मंचासीन थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथिगणों ने सरस्वती पूजन एवं कन्या पूजन कर कार्यक्रम काशुभारंभ किया। तत्पश्चात पुष्पहार से अतिथिगणों का स्वागत किया गया। छात्राओं द्वारासरस्वती वंदना की प्रस्तुति‍ की गई। स्वागत उद्बबोदन जिला संयोजक, जनजातीय कार्य श्रीराकेश कुमार राठौर ने दिया।
इस अवसर पर विधायक श्री परिहार के हाथों से विमुक्त जाति के छात्रावासों में प्रवेशितछात्र-छात्राओं, जिन्होंने कक्षा 10वीं एवं 12वी में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया, उन्हेंप्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अंत में जिला संयोजक, श्री राकेश कुमार राठौर, ने आभार व्‍यक्‍त किया। कार्यक्रम कासंचालन श्री श्याम गिरी गोस्वामी ने किया।

============================

11 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए कर सकेंगे आवेदन
भारत निर्वाचन आयोग ने फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023

अंतर्गत दावा-आपत्ति के लिए आवेदन करने की बढ़ाई तिथि

नीमच 31 अगस्‍त 2023,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया, कि भारत निर्वाचन आयोगद्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत दावा-आपत्ति के लिएआवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब कोई भी नागरिक मतदाता सूची में नाम जुडवाने, हटवाने औरसंशोधन करवाने के लिए 11 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकता है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजनने बताया, कि फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत दावा-आपत्ति केलिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहले अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 निर्धारित की गई थी।
प्रदेश में फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत मतदाता सूची मेंनाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया 2 अगस्त 2023 से शुरू हुई थी।
11 सितंबर तक प्रत्येक कार्य दिवस में बीएलओ मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे-मतदाता सूची के द्वितीयविशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के अंतर्गत 11 सितंबर 2023 तक दावा-आपत्ति के आवेदन लिए जाएंगे।प्रत्येक कार्य दिवस पर कार्यालयीन समय में प्रदेश के सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थितरहेंगे। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आए आवेदनों को प्राप्त करेंगे।
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया, कि जिन नागरिकों का नाममतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, वे ऑनलाइन आवेदन कर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसकेलिए नागरिकों को voters.eci.gov.in अथवा Voter Helpline APP के माध्यम से आवेदन करना होगा। साथही जो नागरिक एक अक्टूबर 2023 की तारीख पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं वे अपना नाम मतदातासूची में जुड़वाने के लिए 11 सितंबर तक अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं।
22 लाख 95 हजार 554 आवेदन हुए प्राप्त-प्रदेश में 2 अगस्त से शुरू हुए मतदाता सूची के द्वितीय विशेषसंक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए अब तक 22लाख 95 हजार 554 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6 के 12 लाख 8 हजार 515आवेदन, फॉर्म-7 के 3 लाख 15 हजार 163 और फॉर्म-8 के 7 लाख 71 हजार 876 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

=====================

मतदान जरूर करना भैया

नीमच 31 अगस्‍त 2023,मतदान जरूर करना भैया 31 अगस्‍त 2023 गुरुवार को जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था नीमच सुरेश लोक शिक्षण समिति  द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहनों द्वाराअपने भाइयों को राखी बांधकर, ‘’ नशा नहीं करना, मतदान अवश्‍य करना भैया’’ का संदेश देकर, मतदानकरने के लिए जागरूक किया।

===================

डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण 15 सितम्‍बर से

नीमच 31 अगस्‍त 2023,ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नीमच द्रारा 15 सितंबर 2023 से डेयरीफार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। प्रवेशपहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ ग्रामीण अंचल की युवक -युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो को मिलेगा। प्रशिक्षण में पशुचिकित्सालय,कृषि, बागवानीएवं अन्य विभागो से प्रतिदिन अलग-अलग अनुभवी वैज्ञानिकों, अधिकारियों द्रारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
वैज्ञानिकों, अधिकारियों द्रारा उनके विभाग की लोन स्कीमों, योजनाओ के बारे में जानकारी दीजावेगी। साथ ही प्रशिक्षणार्थीयों के लोनके फार्म भी प्रशिक्षण केंद्र पर ही भरे जाएंगे। बैंकिग संबंधी सभीजानकारियां एवं समस्याओं का समाधान भी इस प्रशिक्षण में किया जायेगा।प्रशिक्षणार्थी 4 पासपोर्ट साईज फोटो,एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, अंकसूची कीछायाप्रति के साथ आवेदन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन केपास,चीताखेडा मेनरोड नीमच में जमा करा सकते है।

===================

आईटीआई में प्रवेश एक सितम्‍बर को दर्ज होगी उपस्थिति

नीमच 31 अगस्‍त 2023, आईटीआई जावद में प्रवेश की कार्यवाही एक सितम्बर 2023 को पूर्ण की जानाहै।सीएलसी राउंड में जिन आवेदकों द्वारा 27 से 29 अगस्त 2023 के मध्य आवेदन किया है, उनको एकसितम्बर को आईटीआई में पहुंच कर प्रातः11 बजे उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है। चयन सूची मेंनाम आने पर आवश्यक प्रक्रिया उपरांत आवेदक को उसी दिन प्रवेश दिया जावेगा। आवेदक आवश्यकदस्तावेज अंकसूची,जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय
प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो आदि की मूल व दो छाया प्रति के साथआईटीआई पहुंचे। सीएलसी राउंड की प्रतिक्षा सूची 4 सितम्बर 2023 को जारी की जावेगी। यह जानकारीप्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जावद द्वारा दी गई।

================

सिक्‍युरिटी अलार्म एण्‍ड स्‍मॉक डिटेकटर प्रशिक्षण 2 सितम्‍बर से

नीमच 31 अगस्‍त 2023, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नीमच व्‍दारा 2 सितंबर 2023 से सिक्युरिटी अलार्म & स्मॉक डिटेकटर का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। प्रवेश पहलेआओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा । इस प्रशिक्षण का लाभ ग्रामीण अंचल की युवक, युवतियांजिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो, को मिलेगा । इस 13 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्तेकी व्यवस्‍था नि:शुल्क रहेगी। प्रशिक्षणार्थी 4 पासपोर्ट साईज फोटो,एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैंक
पासबुक, राशन कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ आवेदन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवाईपट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास ,चीताखेडा मेन रोड नीमच में जमा करा सकते है ।

======================

रक्षाबंधन पर दिलाई शत प्रतिशत मतदान की शपथ

नीमच 31 अगस्‍त 2023, विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहतमुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्‍वीप श्री गुरूप्रसाद के निर्देशानुसारनवीन मतदाताओं को जागरूक किया गया।शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए रक्षा बंधन के अवसर परनवांकुर संस्‍था नया जीवन ग्राम प्रचार सेवा समिति द्वारा सगरग्राम में विशेष समुदाय के बीचमहिलाओं एवं बालिकाओ के साथ रक्षाबंधन त्यौहार मनाकर मतदाता जागरूकता गतिविधियों काआयोजन किया तथा मतदाताओं को बिना किसी संकोच के अपने मतदान का उपयोग करने के लिएसमझाया। रक्षा बंधन के अवसर पर ग्राम की सभी बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाकर, उन्‍हें मतदान करने कीशपथ भी दिलाई गई।

========================

सीआरपीएफ स्‍कूल में मतदाता जागरूकता गतिविधियां सम्‍पन्‍न

नीमच 31 अगस्‍त 2023, विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिलापंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सीआरपीएफ नीमच में 23 से 31 अगस्‍त 2023 तक मतदाता जागरूकतागतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से कक्षा 9वी से 12वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा पत्रलेखन के माध्यम से अपने अभिभावकों को अधिकाधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

इसी के साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा उत्साहपूर्वकभाग लेते हुए मतदान प्रक्रिया पर आधारित चित्रों को उकेरा गया । विद्यार्थियों के द्वारा मतदान केलिए विभिन्न प्रेरक स्लोगन भी तैयार किए गए। निबंध लेखन प्रतियोगिता में भी भाग लिया। निबंधप्रतियोगिता का मुख्य विषय "लोकतंत्र के लिए मतदान का महत्व"पर अपने विचार व्यक्त किए गए।प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों द्वारा अपने अभिभावकों को मतदान हेतु स्वतंत्र निष्पक्ष एवं प्रलोभन रहित
मतदान करने हेतु प्रेरित करने की शपथ ली गई।
मतदान जागरूकता अभियान के तहत 31 अगस्‍त 2023 को साइकिल रैली का आयोजन कियागया। जिसमें सीआरपीएफ परिसर में मतदाता जागरूकता का संदेश देकर, चुनावी पाठशाला भी आयोजितकी गई। जिसमें मतदान प्रणाली के सभी अनिवार्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। स्वीप प्लान के अंतर्गतआयोजित गतिविधियों में विद्यालय के प्राचार्य  श्री ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव एवं स्टाफ के समस्त सदस्यउपस्थित थे।

===========================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}