घटनामध्यप्रदेशशिवपुरी

शिवपुरी में चरवाहे को दो घंटे तक मुंह में दबाए घूमता रहा मगरमच्छ

*******************

सिंध किनारे नहा रहे चरवाहे का मगरमच्छ ने किया शिकार, दो घंटे तक जबड़े में दबाए घूमता रहा

शिवपुरी। सीहोर थाना क्षेत्र में सिंध नदी के किनारे नहा रहे एक चरवाहे को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया। मगरमच्छ चरवाहे को अपने जबड़े में फंसाकर करीब दो घंटे तक घूमता रहा और फिर बीच नदी में ले जाकर अपना शिकार बना लिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यु आपरेशन चला रही है। लेकिन देर शाम तक चरवाहा नहीं मिल सका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश पुत्र हददू बघेल निवासी सीहोर आयु 40 साल वर्ष बकरियां चराने के लिए गया हुआ था। दोपहर करीब 12.30 बजे बड़ेरी माता मंदिर के पास वह सिंध किनारे नहाने के लिए चला गया और अपनी बकरियों को भी नहलाने लगा। इसी दौरान नदी में से मगरमच्छ आया और सुरेश को अपने जबड़े में दबा लिया। सुरेश कुछ समझ पाता उससे पहले मगरमच्छ उसे गहरे पानी में ले गया।

सुरेश पर मगरमच्छ के हुए इस हमले को वहां पास में खेत में काम कर रहे बलबंत गुर्जर ने देख लिया। इसके बाद बलवंत ने ग्रामीणों को बुलाया। इस दौरान ग्रामीणों को नदी में मगरमच्छ दिखाई दिया। वह सुरेश को अपने मुंह में दबाए हुए था। मगरमच्छ करीब दो घंटे तक इसी तरह घूमता रहा। इसके बाद मगरमच्छ गायब हो गया। जिस जगह वह सुरेश के शव को छोड़कर गया वहां नदी काफी गहरी है।

सूचना पर पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन वे काफी देर से पहुंचे। इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। शाम को चरवाहे को बरामद करने के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया। एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यु चल रहा है।

सीहोर थाना प्रभारी मुकेश दुबोलिया ने बताया कि चरवाहा संभवत वहां नहाने के लिए गया था क्योंकि उसके कपड़े वहीं पर थे और वह सिर्फ अंडरवियर में था और उसी दौरान यह हादसा हो गया। एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}