
********************************
गाँव- भगवतगढ़, सवाई माधोपुर, राजस्थान के रहने वाले डॉ. मुकेश कुमार मिरोठा को सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमेटी की कार्यकारी समिति का सदस्य बनाया गया हैं। ज्ञात हो कि डॉ. मिरोठा राजस्थान के सुदूर गांव से निकलकर इस मुकाम तक पहुँचने वाले कुछेक लोगों में से एक हैं। डॉ. मिरोठा वर्तमान में भारत के प्रसिद्ध केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया के हिंदी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। लगभग 15 वर्षों की राजकीय सेवा के दौरान उनकी चार पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। साथ ही देश-विदेश की अनेक पत्रिकाओं में 60 के आसपास शोधालेख प्रकाशित हैं। विभिन्न सभा-संगोष्ठियों में उनकी लगातार और सक्रिय उपस्थिति बनी रहती है। महत्वपूर्ण सभा के कार्यकारी समिति सदस्य बनाए जाने पर डॉ. मिरोठा ने ऑथर कमेटी की चेयरमैन डॉक्टर सविता मिश्रा जी का कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया है। इसके साथ ही आश्वासन दिया है कि सभा के उत्तरोत्तर सम्मान को बरक़रार रखने की पूरी कोशिश करते रहेंगे।