पूर्व मंत्री सुभाष कुमार सोजतिया द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा गया

**********************
गरोठ– पूर्व मंत्री सुभाष सोजतिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है, पत्र में बताया गया कि नीमच एवं मंदसौर जिले में कुल 1755 राजस्व ग्राम है जो कृषि पर आधारित है ! नीमच जिले में सोयाबीन का रकबा लगभग 1 लाख 35 हजार हक्टेयेर और मंदसौर जिले का रकबा लगभग 3 लाख 10 हजार हक्टेयेर है ! अल्प वर्षा से सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है !* *इस वर्ष नीमच जिले मे मात्र 23 इंच औसत बारिश एवं मंदसौर जिले मे मात्र 17 इंच से भी कम औसत बारिश हुई है जो कि पूरे जिले की औसत बारिश से 50% से भी कम है ! पिछली सरकार में आपने मंदसौर नीमच जिले में राजस्व सर्वे किये बिना सभी किसानो को मुआवजा दिया था ! अनुरोध है कि आप कांग्रेस सरकार बनते ही नीमच और मंदसौर जिले के सभी किसानो को बिना राजस्व सर्वे किये मुआवजा दें।
कांग्रेस सरकार ने किसानो के हित में जो भी वादे किये है उन्हें निभाया और आगे भी किसानो के लिए समर्पित रहेगीं ।