प्राचीन बाबा रामदेव जी के तीन दिवसीय मेला आयोजन होगा
*********************************
भादवा बीज को नगर का ’’गौरव दिवस’’ मनाया जावेगा ,श्री बाबुलाल जी मालेचा मैला जन सहयोग समिति अध्यक्ष बनाये गये
मेले की तैयारीया हुई प्रांरभ
मल्हारगढ- रूनिजा मारवाड (राज) के बाद द्वितीय स्थान माने जाने वाले मल्हारगढ के प्राचिन बाबा रामदेव जी स्थान पर तीन दिवसीय मैला आयोजन कि तैयारीयो के संबंध में नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम प्रजापति की अध्यक्षता में नगर परिषद पार्षदगण एंव प्रतिनिधियो की बैठक संपन्न हुई ।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर परिषद एवं जन सहयोग से प्राचिन बाबा रामदेव जी का तीन दिवसीय मैला दिनांक 16 सितम्बर से 18 सितम्बर तक भब्य आयोजन हेतु बैठक मे चर्चा की जाकर मैले मे दिनांक 16 सितम्बर को मेला शुभारंभ एवं रात्री में विशाल भजन संध्या , दिनांक 17 सितम्बर को बाबा रामेदव जी की शोभा यात्रा एंव नगर का गौरव दिवस भी भादवा बिज को होने से गौरव दिवस मनाए जाएगा दिनांक 18 सितम्बर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजन का निर्णय लिया गया है। बैठक में मैला जन सहयोग समिति हेतु नाम सुझाये गये जिसमे मैला समिति अध्यक्ष श्री बाबुलाल मालेचा को सर्व सहमति से मनोनित किया गया।
मेले में बाहर से आने वाले व्यवसाईयो झुले, चकरीयो व अन्य व्यवसाईयो की व्यवस्था व मेले में आने वाले जनता के मनोरंजन के लिये भी रंगारंग कार्यक्रमो के आयोजन हेतु चर्चा कर भव्य रूप से मेला आयोजन करने का निर्णय सर्वानुमति से लिया गया।
बैठक में नगर परिषद पार्षद खुमानसिंह सोलंकी , श्री युसुफ भाई मेंव, श्री विजेश मालेचा, अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रकाश कछावा पार्षद प्रतिनिधि श्री एहसान मेंव, श्री दिनेश प्रजापति, श्री जितेन्द्र अठवाल, श्री दिनदयाल माली, श्री हरिकृष्ण बटवाल, श्री हरिश साहु श्री अभिषेक मुजावदिया, श्री रमेशचन्द्र विजयवर्गीय श्री योगेश कछावाएवं सहा.राज.निरीक्षक श्री राजेन्द्र सांवरिय उपस्थित थे। बैठक के अंत में श्री हरिश जी साहु द्वारा विसर्जन मंत्र बोलकर बैठक का समापन किया।