मल्हारगढ़मंदसौर जिला

श्री राम कथा प्रवक्ता सीता बहन जी के सानिध्य में हजारों भक्तों ने भोलेनाथ की महामारती की

 

****************************************

राधेश्याम बैरागी

मल्हारगढ़ -सावन माह के पावनअवसर पर मंशा पूर्ण महादेव मंदिर पुरानी जनपद पंचायत परिसर मल्हारगढ़ मैं सोमवार को श्री राम कथा प्रवक्ता सीता बहन जी ने ढोल धमाके और हजारों भक्तों के साथ भोलेनाथ की महामारती आरती की

इस अवसर पर सीता बहन जी ने कहा कि जो विष पिता है वही महादेव कहलाता है मंशापूर्ण महादेव मंदिर में बिल पत्र के नीचे भोलेनाथ बैठे हैं इसलिए यह स्थान चमत्कारी स्थान बन गया है क्योंकि बिलपत्र के नीचे महादेव जी अपने परिवार के साथ रहते हैं ओर यह स्थान चमत्कारी होगया है आप यहां आकर जो भी प्रार्थना करोगे वह पूरी होगी और एक दिन इस स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण होगा

इस अवसर पर समाजसेवी ओमप्रकाश बटवाल सद्भावना समिति अध्यक्ष छगनलाल तंवर प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक कुमार दक पत्रकार राधेश्याम बैरागी सतीश दरिंग राधे श्याम पवार बालागुड़ा कारू लाल  गुडबेली विमल रतनावत हरीश रतनावत रामचंद्र गुप्ता डॉ विजय राठौड़ श्रीमती गीताबाई राठौर श्रीमती लीला बाई रत्नावत राजेश प्रजापत चंपालाल तंवर मदन लाल शर्मा महेश शर्मा प्रहलाद शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों मंशापूर्ण महादेव मंदिर समिति के अनेक सदस्यों ने भगवान भोलेनाथ की महामारती करके क्षेत्र में अच्छी वर्षा सुख शांति नियोगिता संपन्नता की कामना की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
07:53