क्षेत्र में सेल्समैनों की हड़ताल पर जाने से गरीब परिवारों को नहीं मिल पा रहा राशन

=======================
राशन दुकानों पर लटक रहा है ताला
पात्र हितग्राहियों के पास माडरा रहा संकट के बदले
जिले भर के सहकारिता विभाग के करीबन माहभर से ऊपर चल रहे अपनी वेतन वृद्धि व अन्य समस्याओं को लेकर सामूहिक हड़ताल पर जाने से क्षेत्र भर के गरीब परिवारों के ऊपर संकट के बदले मंडराने लगे हैं ज्ञात हो कि सरकारी उचित मूल्य दुकान के सेल्समैनों द्वारा हड़ताल में चले जाने से दो माह बीत जाने के बावजूद भी कई सेल्समैनों द्वारा राशन वितरण का कार्य नहीं किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में गरीब परिवारों को राशन नहीं मिल पा रहा वही सेल्समैनों की माने तो उनका साफ कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती जब तक राशन वितरण का कार्य नहीं किया जाएगा वहीं क्षेत्र के सभी स्थानीय राशन कार्ड धारियो ने जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान उत्कृष्ट करते हुए कहा है कि अगर जल्द से जल्द राशन वितरण नहीं कराया गया तो कई पत्र परिवार भूखे मरने की कगार पर खड़े हो जाएंगे।