प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में कुमारपाल राजा बनकर की परमात्मा की महाआरती

//////////////////////
सीतामऊ। प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार रात्रि में अतीत जैन एवं परिवार द्वारा महाराजा कुमारपाल बनकर निवास स्थान से वाहन रैली व वरघोड़े के रूप में गुरुभगवंतों के सानिध्य में गजराज हाथी पर बैठकर वाराणसी पहुंचकर परमात्मा श्री आदिनाथ दादा व पार्श्वनाथ दादा की महाआरती की। इस अवसर पर गुरु भगवान तो द्वारा शत्रुंजय गिरिराज की महिमा का वर्णन करते हुए दादा की भक्ति गीतों से वाराणसी नगरी में उपस्थित समस्त जनों को मंत्र मुग्ध किया इसके पश्चात महावीर श्राविका मंडल,आदिनाथ महिला मंडल,आंनद बहु मंडल,नवरत्न बालिका मंडल आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।महोत्सव के द्वितीय दिवस हुए कई मुख्य आयोजन प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा निमित्त होने वाली विभिन्न प्रकार की पूजन मंदिरजी में सम्पन्न हुए। जिनमे विशेष रूप से प्रातःकाल मे नन्दावर्त पूजन, दोपहर में अट्ठारह अभिषेक व प्रसादा अभिषेक पूजन आदि लाभार्थी परिवारों द्वारा किया गया।
आज होगी भव्य भक्ति संध्या
सीतामऊ श्रीसंघ के विशेष निवेदन पर रायपुर (छग) से पधारे सुप्रसिद्ध संगीतकार अंकित लोढ़ा परमात्मा के स्तवनों से भक्ति संध्या में उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को मंत्र मुग्ध करेंगे साधार्मिक भक्ति के लाभार्थी परिवार का हुआ बहुमान सुबह की नवकारसी व प्रातः की साधर्मिक भक्ति के लाभार्थी डॉ.अरविंद जैन व शाम की साधर्मिक भक्ति के लाभार्थी रघुवीरकुमार पोरवाल का परिवार सहित आयोजन स्थल पर ट्रस्ट मण्डल द्वारा बहुमान किया गया