गांव ढाबला गुर्जर खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर में गायत्री परिवार द्वारा वृक्षारोपण किया गया

****************************
गायत्री शक्तिपीठ शामगढ़ द्वारा प्रदत ट्री गार्ड द्वारा गांव ढाबला गुर्जर में वृक्षारोपण कार्य कराया गया।यहां के सरपंच जी श्री राजूजी पाटीदार और उनके साथी श्रीरोहित पाटीदार तथा ग्राम वासियों के द्वारा गांव से 2 km खेड़ापति हनुमान मंदिर पर तार फेंसिंग कर बहुत ही सुंदर ढाई सौ वृक्ष लगाए गए।
यहां पर ही और सुंदरता बढ़ाने के लिए तार फेंसिंग के बाहर 20 ट्रिगार्ड द्वारा वृक्षारोपण किया गया।स्थान बहुत सुंदर है पास में तालाब है जहां से वृक्षों को पानी पिलाया जा रहा है साथ ही पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य तीव्र गति से गांव के सहयोग से चल रहा है साथ ही आज कार्यक्रम में चर्चा की गई कि यहां पर जन सहयोग से एक गौशाला भी स्थापित की जाए।
इस कार्य में गांव वासियों ने और गांव के मिडिल स्कूल के स्काउट गाइड के छात्र और उनके स्काउट गाइड टीचर श्री जी एल भावसार जी ने भी वृक्षारोपण में सहयोग प्रदान किया, इसके बाद मंदिर प्रांगण में बैठकर गीत संगीत कीर्तन के साथ वृक्षारोपण का महत्व और धर्म अध्यात्म पर कुछ संदेश दिया गया।
शामगढ़ से शांतिकुंज से वृक्ष मित्र के आशीर्वाद से नवाजे गए शक्तिपीठ त्रष्टि श्री राजू छाबड़ा ,त्रष्टी श्री हरिभाई पोरवाल ,त्रष्टि श्री कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव, रेलवे प्रज्ञा मंडल के सक्रिय और वरिष्ठ श्री हुकुमचंद वधवा शक्तिपीठ के सक्रिय समय दानी श्री देवीलाल पाटीदार गांव हनुमंतिया के हमारे नैतिक समर्पित कार्यकर्ता श्री विष्णु पाटीदार साथ ही शिक्षक संघ के पर्यावरण आंदोलन को आगे बढ़ाने वाले श्री ईश्वर लाल फरक्या और कई गांव वासियों सहित लोगों उपस्थित रहे।