सागरमध्यप्रदेश

सागर- मप्र के डॉ नम्रता जैन को रिसर्चर आफ दी ईयर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया

***************************

मध्यप्रदेश राज्य के सागर जिले में पलि बड़ी डॉ नम्रता जैन को रिसर्चर आफ दी ईयर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। डॉ. नम्रता जैन हिन्दी-समीक्षक, समालोचक एवं संपादन कला में दक्ष हिन्दी भाषा की लेखिका है । उन्हें आधुनिक हिन्दी साहित्य की सबसे सशक्त लेखिकाओ में जाना जाता है। उन्होंने अपने साहित्य कार्य द्वारा व्यापक समाज में काम करते हुए भारत के भीतर विद्यमान हाहाकार, रुदन और महिलाओं के प्रति चेतना भावना और करुण होकर अन्धकार को दूर करने वाली दृष्टि देने की कोशिश की।

उन्होंने केवल पाठकों को ही नहीं समीक्षकों को भी गहराई तक प्रभावित किया। डॉ नम्रता तीर्थकर महावीर विश्वविद्यालय मूरादाबाद, उत्तरप्रदेश के फेकल्टी ऑफ एजूकेशन में सहायक प्राध्यापिका के पद पर कार्यरत है उनकी शिक्षा एम.ए. ( हिंदी, संस्कृत, योगा, दर्शन शास्त्र ) यू.जी.सी. नेट . ( हिंदी एवं शिक्षा शास्त्र ) एम.एड. पी.एच.डी. (हिंदी,विषय) में है उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में 17 वर्ष का अनुभव है।
वर्तमान में शैक्षिक रूचि होने के कारण वह शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते हुए अपनी द्वितीय पी.एच.डी (EDUCATION) में शिक्षक शिक्षा शिक्षार्थी त्रिधुर्वीय प्रक्रिया का बृहद अवलोकन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सन्दर्भ में विषय पर फेकल्टी ऑफ एजूकेशन विभाग तीर्थकर महावीर विश्वविद्यालय मूरादाबाद, उत्तरप्रदेश से कर रही है। एक बयान में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नम्रता जैन ने बताया कि उनके हिंदी एवं शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक कार्यो ,शोध आलेखों तथा द्वितीय पी.एच.डी करने हेतु एवं रिसर्च पेपर के आधार पर उन्हें रिसर्चर आफ दी ईयर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया एवं उनके रिसर्च के क्षेत्र में किये गए कार्यो के आधार को देखते हुए उन्हें रिसर्चर आफ दी ईयर: रिकॉर्ड बुक में शामिल किया गया। इस अवसर पर चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघब चन्द्र नाथ जी, तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ एम्.पी.सिंह के अलावा डॉ रश्मि मेहरोत्रा प्राचार्या , डॉ कल्पना जैन प्राचार्या , डॉ रत्नेश जैन के साथ साथ अनेको शिक्षाविदो एवं सामाजिक मीडिया पर लोगों ने उन्हें बधाई दी ।

इस अवार्ड से उन्हें सम्मानित करने के लिए रिसर्चर आफ दी ईयर: रिकॉर्ड बुक मेनेजमेंट कमिटी के डायरेक्टर श्री अरबिंद घरुई एवं श्री संजीत विश्वास को उन्होंने धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}