इंसान की वैल्यू उसकी प्रतिभा और उसके काम के आधार पर होती- पूर्व मंत्री श्री पटेल

********************///////****************
पाटीदार समाज का महाअधिवेशन दलोदा सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि उपज मंडी में संपन्न
दलोदा। पाटीदार समाज का महाअधिवेशन दलोदा सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि उपज मंडी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार, श्री रमेश भाई रूपरेलिया श्री गिर गऊ जतन संस्था गुजरात, श्री गोगाजी भाई सरोठिया अध्यक्ष सरदार धाम अहमदाबाद, प्रदेश, श्री कमलेश्वर पटेल पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन, श्री कृष्णकांत पटेल प्रदेश अध्यक्ष, श्री नंदकिशोर पाटीदार प्रदेश महामंत्री, उमरिया माताजी धाम अध्यक्ष प्रवीण पटेल मुख्य अतिथि थे। ।
अतिथियों द्वारा पाटीदार समाज अधिवेशन में सभी बिंदुओं पर मुख्य रूप से कृषि शिक्षा राजनीति महिला सशक्तिकरण बिंदुओं पर चिंतन किया गया और कुछ प्रस्ताव पास किए ।
पाटीदार समाज के आयोजन में 295 यूनिट रक्तदान हुआ।शिविर एकता एवं सामाजिक विकास एकता सहित सैकड़ो बिंदुओं और प्रस्तावों को लेकर पाटीदार समाज जिले में महा अधिवेश रविवार को हुआ।
कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा और कन्या पूजन कर महा अधिवेशन का शुभारंभ किया ।
अतिथियों का सरदार पटेल जिला अध्यक्ष दिनेश पाटीदार, सरदार युवा प्रदेश अध्यक्ष जीवन पाटीदार ,सरदार पटेल युवा जिला अध्यक्ष रवि पाटीदार , पूर्व मंडी उपाध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, नरेंद्र पाटीदार, सरदार पटेल उपाध्यक्ष संदीप पाटीदार, पाटीदार समाज महिला संगठन प्रदेश मंत्री भारतीय पाटीदार बलराम पप्पू पाटीदार, व्यवस्थापक तहसील उपाध्यक्ष पूनम चन्द्र पाटीदार , पूर्व सरपंच प्रवीण पाटीदार रामविलास पाटीदार कमलेश पाटीदार बसंतीलाल पाटीदार बालेश्वर पाटीदार उपस्थित थे।।
पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष शांतिलाल मंडा ,पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पाटीदार, प्रांतीय उपाध्यक्ष त्रिलोक पाटीदार, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज पाटीदार, महिला संगठन प्रदेश महामंत्री भारती पाटीदार, राकेश पाटीदार, पूर्व प्रदेश सरदार पटेल सचिव पवन पाटीदार ,राधेश्याम पाटीदार, रतलाम जिला अध्यक्ष अमृतलाल पाटीदार पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार मंचासीन थे।स्वागत भाषण भारतीय पाटीदार ने दिया ।
पूर्व मंत्र कैबिनेट मंत्री एवं विधायक कमलेश्वर पटेल ने अधिवेशन में संबोधित करते हुए कहा कि समाज को हर क्षेत्र में नई दिशा देंगे हमारा समाज हर क्षेत्र में काफी आगे बढ़ा हुआ है कृषि के क्षेत्र में व्यापार के क्षेत्र में काफी आगे आया है । समाज को बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन देंगे समाज के युवा को आगे बढ़ना होगा जो कि हमें अधिवेशन में देखने को मिला है समाज कई क्षेत्रों में काफी आगे बढ़ा है और भरा पूरा समाज है ।इंसान की वैल्यू उसकी प्रतिभा और उसके काम के आधार पर होती है।
रमेश भाई रूपरेलिया ने कहा कि अगर शिक्षा व्यापार और खेती के साथ-साथ वह संस्कार के साथ अगर समाज को आगे ले जाएगा तो मुझे लगता है कि पूरे देश में पाटीदार समाज से ज्यादा संस्कार और शिक्षा किसी के पास हो नहीं सकती हूं यहां भी कहना चाहूंगा हमारे संस्कार और हमारी संस्कृति हमको यही सिखाती है कि अगर हमने जीवन में कुछ भी किया और माता-पिता की सेवा नहीं की तो मुझे लगता है कि हमारा इस जीवन में पैदा होना ही बेकार है जब तक हम माता पिता की सेवा करेंगे तो हमारा मानव जीवन भी सफल हो जाएगा और हमारा पाटीदार समाज में जन्म लेना भी सफल हो जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकांत पटेल ने कहा कि पाटीदार समाज को चिंतन और मनन करने की आवश्यकता है।किसान होता है अन्नदाता है देश का पेट भरते हैं अन्न उगाने का काम पाटीदार समाज करता हैऔर हमारे सारे के सारे जिले पाटीदारों समाज से भरे हुए हैं मेरा आप सबसे अनुरोध है कि आप लोग सब अधिक से अधिक इकट्ठे हुएं। डोडा चुरा के ऊपर हमारे पाटीदारों के ऊपर पुलिस ने दुकान दारियां खोल रखी है। विषय को राज्यसभा में रखकर इस धारा को हटाए। जो डोडा चूरा अवशेष है इसको बेचने की खुली इजाजत सरकार दे।
प्रदेश महामंत्री नंदकिशोर पाटीदार ने कहा कि पाटीदार समाज ने क्षेत्र में नाम रोशन किया है और उसे क्षेत्र में नेतृत्व किया है चाहे वह कृषि का क्षेत्र हो तो पाटीदार समाज को माना जाता है और आज अगर हम किसी भी चाहे हम एमबीबीएस की बात करें किसी टेक्निकल क्षेत्र की बात करें और किसी सिविल सर्विसेज की बात करें तो पाटीदार समाज हर क्षेत्र में है बहुत ताकत के साथ आगे बढ़ रहा है और निश्चित रूप से जब शक्ति एकजुट होती है तो एकजुट शक्ति किसी सही दिशा में देश को भी ले जाती है तो हम सभी लोग समझदार और ऐसे लोग हैं जो राष्ट्रवादी लोग हैं हम सरदार पटेल के अनुयाई हैं जिन्होंने कुर्सी का लोभ नहीं है और राष्ट्र के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर दिया है तो हम इस दिशा में चलते हुए भारत के लिए भारत के वैभव के लिए मध्य प्रदेश के लिए और हमारे इस समाज के गौरव के लिए सब लोग मिलकर काम करेंगे और इसी हेतु हम सभी लोग आज एकत्रित हुए हैं मातृशक्ति में बड़ी संख्या में है तो हम सभी लोग निश्चित रूप से जब एकता के बंधन में बंधते हुए किसी संकल्प को लेकर समाज आगे बड़े हर क्षेत्र क्योंकि यह हमारा अधिकार है हम सभी लोग राष्ट्र के लिए करते हैं देश के लिए करते हैं तो हमारा यह अधिकार है इसलिए हम सभी लोग यहां से दृढ़ संकल्पित होकर जाएं और जो भी समाज का मंच हमको निर्देशित करेगा।
पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज पाटीदार नरेंद्र पाटीदार ने संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी लोग कोई भी लोग चाहे या हम किसी भी क्षेत्र में हो हम सब लोगों को एक संकल्प हमारे मन में धारण किए हुए रखना चाहिए कि जहां समाज की आवश्यकता होगी वह सबसे पहले मैं खड़ा होगा जहां समाज की आवश्यकता होगी सबसे पहले हम खड़े होंगे और इस संकल्प के साथ हम चलेंगे तो सब कुछ हो जाएगा।क्योंकि परिवार और परिवार के बाद निश्चित रूप से समाज होता है।
पाटीदार समाज जिला अध्यक्ष दिनेश पाटीदार ने सभी प्रस्ताव समाज जनों को पढ़कर सुनाया सभी प्रस्ताव पास किया। और इस संबंध में दलोदा तहसीलदार राहुल डाबर को ज्ञापन दिया गया।