***************************
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर- शहर में चमत्कारी राजाधिराज बाबा भोलेनाथ सहस्त्र मुकेश्वर भोलेनाथ की सही सवारी निकली हजारों लोगों की जनमेदनी में नगर को पावन करने निकले भगवान महादेव, प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कुकड़ेश्वर के प्राचीन मंदिर महादेव मंदिर से भोलेनाथ कीशाही सवारी मे बड़ी धूम धाम से निकली नगर जनों द्वारा जगह-जगह पर मंच बनाकर भव्य स्वागत किया गया, भक्त जनों द्वारा शीतलपेय, खिचड़ी, ठंडाई आदि एवं दिनभर मंदिर की धर्मशाला में पधारे सभी भक्तजनों का भंडारे का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा
कुकड़ेश्वर बस स्टैंड पर नगर परिषद के द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम विनोद राठौर एंड कंपनी के द्वारा ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया श्रवण उत्सव मंडल के सदस्य एवं कलेक्टर प्रबंधक व्यवस्थापक समिति के सदस्य एवं नगर पटेल राजेंद्र पटेल ने नगर वासियों की ओर से शाही सवारी में पधारे सभी अतिथि एवं भक्तजन एवं विनोद राठौर एंड कंपनी एवं आसपास के क्षेत्र से पधारे सभी ग्रामीण जनों एवं सभी शिव भक्तों का नगर पटेल ने अपने निवास पर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की एवं स्वागत किया
श्रवण उत्सव मंडल के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया गया सवारी में चल रहे भक्तजनों की सेवा की, भगवान महादेव की सवारी नगर के मुख्य मार्गो से भक्तों को दर्शन देते हुए पुनः मंदिर पहुंची जहां पूर्व उद्योग मंत्री नरेंद्र नाहटा एवं विजेंद्र सिंह मालाहेड़ा ने भी एवं सभी अतिथियों ने महा आरती की महा आरती की गई एवं प्रसादी का वितरण किया गया
शाही सवारी मे इस बार वाहिनी बालिकाओं के द्वारा अपना योगदान दिया गया जुलूस में चल रहे थे कहीं प्रकार के अखाड़े अखाड़ा,शिव तांडव महाकाल ग्रुप महाकाल झांकी ग्रुप ,राधा कृष्ण महारास की फुलो की होली मयूर डांस राजस्थान,राजस्थानी कची घोड़ीडांस,बंदरडांसकोटा,भगोरया डांस झाबुआ,अखाड़ा बजरंग व्यामशाला झारड़ा,अखाड़ा केसरी व्यायाम शाला दल व्यायाम शाला अखाड़ा, नासिक ढोल ,रथ,घोड़ा, ऊंट डांस झारड़ा,शिव भक्त ताशा ,बैंड इस प्रकार ये सभी सवारी का मुख्य केंद्र रहें, इस ऐतिहासिक शाही सवारी का जनप्रतिनिधियों में पूर्व विधायक पूर्व मंत्री राजनीतिक,सामाजिक संगठनों द्वारा सवारी का भव्य स्वागत किया गया, संपूर्ण कार्यक्रम श्रवण उत्सव मंडल महादेव मंदिर समिति के निर्देशन में संपन्न हुआ, कार्यक्रम उद्बोधन में कहा पूर्व उद्योग मंत्री नरेंद्र नाहटा ने कहा इस बार सावन मास में दो सावन मास का योग मिला है जो 500 वर्ष में आता है आप सभी श्रवण उत्सव समिति के आयोजन को बहुत-बहुत बधाई एवं धन्यवाद पूर्व विधायक विजेंद्रसिंह माला हेड़ा ने भी सभी श्रवण उत्सव मंडल के आयोजकों को बहुत-बहुत बधाई दी कार्यक्रम का संचालन दीपक सोलंकी ने किया शाहि सवारी मे पधारें सभी भक्तजनों का समिति द्वारा आभार व्यक्त किया गया उक्त जानकारी श्रवण उत्सव समिति के नरेंद्र कुमार तुगनावत एवं जिनेंद्र कुमार मारू एवं नगर पटेल राजेंद्र पटेल ने संयुक्त रूप से जानकारी दी।