मंदसौरमंदसौर जिला

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 29 अगस्‍त 2023

******************************

टी.वी. मोबाइल के उपयोग में विवेक रखो, ज्ञानावली कर्म करने से बचो-साध्वी अर्हता श्रीजी म.सा.
 मंदसौर। आजकल टीवी व मोबाइल देखने की लोगों को इतनी आदत हो गई है कि वे इसके बिना रह नहीं सकते, यहां तक की भोजन करते समय भी टीवी नहीं देखे तो भोजन में उन्हें स्वाद नहीं आता, मोबाइल नहीं चलाये तो खाना गले नहीं उतरता। इन दोनों का उपयोग आपको विवेक से ही करना चाहिये। टीवी व मोबाइल का उपयोग आवश्यकता के अनुसार करोगे तो जीवन ठीक चलेगा अधिक करें तो आप इन दोनों साधनों के गुलाम बन जाओगे। इसलिये विवेक रखे।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने सोमवार को यहां धर्मसभा में कहा कि टीवी देखते हुए भोजन करना या मोबाइल को पास रखकर उसे चलाते हुए आहार करने से हमारा पूरा ध्यान इन भौतिक साधन पर लग जाता है हम जिसके लिये कमा रहे है वही शांति से ग्रहण नहीं कर सकते तो हमें जरूर विचार करना चाहिये। माता पिता व परिवार के अन्य सदस्यों की देखा देखी बच्चे व युवा पीढ़ी भी उनका अनुसरण करती है इसलिये हमें परिवार के सदस्यों में सही संस्कार डालना है तो उनहें भी मोबाइल व टीवी के उ पयोग में विवेक रखने की सीख दे। आपने यह भी कहा कि ज्ञानावली कर्म के बंधन से बचे। अक्षर वाले कपड़े व अन्य वस्तुओं का उपयोग नहीं करे। अखबार या कोई भी ऐसा कागज जिसमें लिखा हो उसमें नाश्ता नहीं करें। इससे ज्ञानावली कर्म बंधता है अर्थात अक्षर (विद्या) का अपमान होता है। इससे बचे यदि फिर भी यदि ऐसा पाप कर्म हो तो उसका प्रायश्चित ले। धर्मसभा में साध्वी श्री रयणपूर्णा श्रीजी म.सा. ने भीमसेन चरित्र का वृतान्त श्रवण कराया। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
———-
प्रभु महावीर के जीवन से प्रेरणा ले- श्री पारसमुनिजी
 मंदसौर। प्रभु महावीर का जीवन प्रेरणादायी है वे विद्वान थे तथा केवल ज्ञानी होने के कारण भूतकाल, वर्तमान काल व भविष्यकाल तीनों देख सकते है। इसी कारण उस दौर के प्रकाण्ड विद्वान श्री गौतम स्वामी जो ज्ञानियों में श्रेष्ठ गिने जाते थे वे प्रभु महावीर के शिष्य बन गये। प्रभु महावीर के ज्ञान के कारण हमें जिनवाणी मिली।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में कहे। आपने सोमवार को धर्मसभा में कहा कि प्रभु महावीर की विद्वता के कारण उस समय के कई ज्ञानी महात्मा उनके सामने नतमस्तक हो गये जिसमें सकन्दक नाम का विद्वान भी था जो कि कई शास्त्रों का ज्ञाता था जिस प्रकार पर्वत पर प्रकाश किरण पड़ते ही पर्वत की चोटी चमकक उठती है उसी प्रकार महावीर का जीवन भी सूर्य की किरण की भांति था जिस पर उनके ज्ञान का प्रकाश पड़ता था उसका जीवन धन्य हो जाता था।
क्षमा व विनय को अपनाये- सत श्री अभिनवमुनिजी ने कहा कि हम क्रियात्मक नहीं गुणात्मक धर्म करे अर्थात धर्म को शरीर से नहीं आत्मा से धारण करे। इसके लिए हम क्षमा एवं विनय के गुण को अपनाये। हमें अपने दोषों को कम करने पर ध्यान देना चाहिये। जब दोष (अवगुण) कम हो जायेंगे तो जीवन मेंगुणों का विकास स्वतः ही हो जायेगा। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।

=======================

शिवजी को प्रसन्न करने का सबसे सरल एवं श्रेष्ठ तरीका है अभिषेक-पूज्य संत मणिमहेश चैतन्यजी
श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लाभ लिया मनोकामना अभिषेक का

 
मन्दसौर। सावन मास के अंतिम  सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ मनोकामनाभिषेक में श्री चैतन्य आश्रम मेनपुरिया के पूज्य संत श्री मणिमहेश चैतन्य जी ने रजत प्रतिमा का किया पूजन किया। मनोकामना अभिषेक में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर धर्मलाभ लिया। आज 29 अगस्त को मनोकामना अभिषेक का समापन होगा।
पूज्य संत श्री मणिमहेश चैतन्य जी ने अभिषेक मंच से आशीर्वचन देते हुए कहा कि भगवान शिव दानी व जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता है इसीलिये इन्हें भगवान आशुतोष भी कहा गया है। रुद्राभिषेक यानि भगवान शिव का रुद्रष्टाध्यायी के मन्त्रों द्वारा अभिषेक करना, रुद्राभिषेक वैसे तो हम कभी भी करें फलदायी ही होता है लेकिन श्रावण मास भगवान शिव का प्रिय मास है इसीलिए श्रावण मास में रुद्राभिषेक का महत्व कई गुणा बढ़ जाता है । श्रावण मास भगवान शिव का अभिषेक करना विशेष फलदायी होता है। आपने कहा कि शिव पूजा सनातन धर्म में सबसे प्रभावशाली पूजा मानी जाती है जिसका फल हमें तुरन्त प्रभाव से मिलता है । शिवजी को प्रसन्न करने का सबसे सरल एवं श्रेष्ठ तरीका है अभिषेक करना भगवान शिव का अभिषेक करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती है एवम सभी प्रकार के रोग दोषों का नाश होता है ।
रजत प्रतिमा पूजन पूज्य संत के साथ ही अंजू किशोर टांक, जय भवानी ग्रुप के अशोक अग्रवाल ने भी किया।

=========================

स्कूल में दिलाई गई मतदान की शपथ

मंदसौर 28 अगस्त 23/ जिले में मतदाताओं को जागरूक अभियान के तहत स्कूल मेंमतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई । शपथ हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो, चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

==================
सभी युवा मतदाता अपना नाम 31 अगस्त तक मतदाता सूची में जुड़वाएं : कलेक्टर श्री यादव

मंदसौर 28 अगस्त 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने मतदाता जागरूकता के माध्यम सेसभी युवा मतदाताओं से अपील की है कि, जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है। वे अपना नाममतदाता सूची में जरूर जुड़वाए।नए मतदाताओं के नाम 31 अगस्त तक जोड़े जा रहे हैं। इसके लिए फॉर्म 6 भरकर अपनानाम जुड़वा सकते हैं।सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि 31 अगस्त 2023 तक सभी मतदाताओं के नाममतदाता सूची में दर्ज किये जाए इसके लिए अधिकारी भ्रमण करें और मतदाता सूची मेंमतदाताओं के नाम पूर्ण करें। जिससे कोई भीमतदाता न छूटने पाए। उन्होंने कहा कि सभीअनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बीएलओं की सतत मॉनिटरिंग करें और कंट्रोल रूम सक्रियकरें। महाविद्यालय में जाकर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों के नाम भी मतदाता सूची मेंदर्ज किये जाएं। समस्त अनुविभागीय अधिकारी मतदाता सूची के संबंध में 31 अगस्त कोकितने नाम जोड़े इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। जिन मतदाताओं के नाम छूटे हुए हैइसकी मुनादी करवाई जाए जिससे छूटे हुए मतदाता अपने नाम जुड़वा सकें। कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर अधिकारी मतदान केन्द्रों का भ्रमण करे और जहां रैम्प, दरवाजे इत्यादि की जरूरतहो उसे ठीक करवाना सुनिश्चित करें।

========================

प्रतिभा प्रोत्‍साहन राशि का लाभ लेने के लिए आवेदन 15 सितम्‍बर तक करें
मंदसौर 28 अगस्‍त 23/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया किप्रतिभा योजनान्‍तर्गत वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी जिन्‍होंने योजना में उल्‍लेखितपाठ्यक्रम में राष्‍ट्रीय संस्‍थाओं में प्रेवश लिया है, उन्‍हें प्रतिभा प्रोत्‍साहन राशि का लाभ लेने आवेदनएमपीटीएएएस पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन 15 सितम्‍बर तक कर सकते है।

====================

नि:शुल्‍क कम्‍प्‍यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किग प्रशिक्षण कार्यक्रम

मंदसौर 28 अगस्‍त 23/ जिला समन्‍वयक सैडमेप जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर द्वाराबताया गया कि उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र इच्छुक बेराजगार युवक/युवतियों हेतु निशुल्क कोशल उन्नयनप्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला स्तर पर मंदसौर में आयोजितकिया जावेगा। प्रशिक्षणार्थीयों का चयन संस्था द्वारा किया जायेगा जिन्हें निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कियाजायेगा। बेरोजगार युवक एवं युतियॉं जो प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते है अंकसूचि, जाति प्रमाण, आधार
कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, समग्र आईडी, राशन कार्ड एवं चारा पासपोर्ड फोटो लेकरजिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर में जा सकते है। अधिक जानकारी के लिए 6269373346 एवं07422- 401050 पर संपर्क कर सकते है।

====================

नेशनल लोक अदालत 9 सितम्‍बर को

मंदसौर 28 अगस्‍त 23/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवाप्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार तथा श्री अजीत सिंह प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय, तहसील न्यायालय भानपुरा, गरोठ,सीतामऊ, नारायणगढ़, कुटुम्ब न्यायालय, श्रम न्यायालय, उपभोक्ता फोरम, मंदसौर में 9 सितम्बर 2023(शनिवार) को ‘‘नेशनल लोक अदालत’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मंदसौर के सचिव/जिला न्यायाधीश श्री हर्ष सिंह बहरावत द्वारा बताया गया कि नेशनल लोक अदालत मेंविभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरण जैसे क्लेम प्रकरण, सिविल प्रकरण, विद्युत प्रकरण, धारा 138एन.आई.एक्ट के प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, भू-अर्जन, श्रम प्रकरण, उपभोक्ता विवाद संबंधी मामले,राजीनामा योग्य दांडिक प्रकरण, सर्विस मैटर व जिला न्यायालय में लंबित राजस्व मामलों के साथ प्रस्तुतहोने वाले प्री-लिटिगेशन मामलों को आपसी समझौते की प्रक्रिया हेतु रखा जाना हैं। उक्त नेशनल लोकअदालत को सफल बनाने हेतु न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्तागण, विद्युत विभाग, बीमा कंपनियों एवं बैंकोंके वरिष्ठ अधिकारियोंके साथ बैठक की जावेगी। लोक अदालत में निराकृत होने वाले प्रकरणों में जमा कियागया न्याय शुल्क पक्षकार वापिस लेने का हकदार है। अतः समस्त पक्षकार एवं उनके अधिवक्तागणों से अपीलकी जाती है कि वे अपने प्रकरण अधिक से अधिक संख्या में निपटाकर लोक अदालत योजना का लाभ उठावें।

================
रक्तदान कर ओरो को जीवन बचाने में सहयोग प्रदान करें-  श्री सुराणा
दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप ने रक्तदान शिविर आयोजित किया


मन्दसौर। दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप के तत्वावधान में और जिला चिकित्सालय के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 18 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ ।
प्रारंभ में बीसा पोरवाल समाज की कुलदेवी माँ अम्बिका देवी के चित्र पर पुष्पमाला व दीप प्रज्जवलन जैन सोश्यल ग्रुप मेन संरक्षक एवं भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विजय सुराणा व जैन सोश्यल ग्रुप के झोन कोऑर्डिनेटर व भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कपिल भंडारी, आदिनाथ पोरवाल जैन श्वेतांबर मंदिर एवं धार्मिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मल मच्छीरक्षक,ग्रुप संयोजक प्रदीप पोरवाल, निवृतमान अध्यक्ष पवन जैन एच.एम, ग्रुप अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने किया गया।
स्वागत उद्बोधन ग्रुप अध्यक्ष संदीप गुप्ता द्वारा दिया गया, मुख्य अतिथि श्री सुराणा ने कहा कि मनुष्य को रक्तदान कर औरों का जीवन बचाने में सहयोग करना चाहिए ,यही मानव मात्र की सच्ची सेवा है,श्री भंडारी ने कहा कि रक्तदान करने से हम किसी का जीवन बचा सकते है तो हमे सभी जन को रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए ,श्री मच्छीरक्षक ने ग्रुप के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की।  ग्रुप के द्वारा 18 यूनिट रक्त रक्त दाताओं से प्राप्त हुआ ,सोशल ग्रुप द्वारा रक्त दाताओं का बहुमान किया गया और जिला चिकित्सालय के द्वारा रक्तदान करने वाले को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया ।
इस अवसर पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान सोश्यल ग्रुप के पदाधिकारीगण उपाध्यक्ष रितेश भगत,संचालक मण्डल सदस्य संजय जैन जबराशाह,दिनेश जैन गरोठ वाला,मनीष पोरवाल (केसी),राहुल पोरवाल(प्रगति साड़ी), मनीष रीछावरा,नरेंद्र जैन अन्ना,संजय जैन विक्रम,महेश पोरवाल(पोरवाल ऑटो पार्ट्स), शुभम पोरवाल नंदावता वाला,विकास कोठारी,रितेश पोरवाल,प्रदीप जैन बादशाह, (टीवीएस), शोभित पोरवाल,अंशुल जैन हवेलीवाला,सोश्यल ग्रुप सदस्य ललित जैन वरमंडल वाला,पिंकेश जरख,नितिन रीछावरा,अजय जैन(कलेक्ट्रेट), रवि जैन हवेलीवाला,नितेश पोरवाल(कमल डिस्पोजल),विशाल जैन अफजलपुर वाला,संयम जैन,आशीष जैन हवेलीवाला,श्रेणिक उकावत,सन्नी जैन,पराग जैन,पंकज जैन भावगढ़ वाला,एवं सोश्यल ग्रुप की महिला सदस्य शिल्पा गुप्ता,कुसुम पोरवाल,दीप्ति जैन,दीपा पोरवाल,सलोनी पोरवाल,उपस्थित रही। जिला चिकित्सालय से आयी हुई टीम का ग्रुप के द्वारा बहुमान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन निवृतमान सचिव पियूष जैन पानवाला ने किया एवं आभार सचिव मनीष जैन रतलाम वाला ने माना।
===================
मेव समाज का प्रांतीय निर्वाचन संपन्न, श्री असगर मेव प्रदेश अध्यक्ष बने
मंदसौर। पिछले दिनो मक्सी जिला शाजापुर में मेव समाज का प्रांतीय निर्वाचन कार्यक्रम संपन्न हुआ। मेव समाज के पुरे प्रदेश से आये समाज के वरिष्ठ नागरिको की उपस्थिति मेें संपन्न हुई निर्वाचन प्रक्रिया में मेव समाज के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी श्री असगर भाई मेव प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किये गये। मेव समाज के वरिष्ठ श्री शोकत भाई मेव देवास, शम्शुद्दीन चिश्ती इंदौर, आसिफ मेव मक्सी, असलम भाई तराना, इस्माईल मेव मंदसौर, हाजी मम्मू सरपंच फतेहगढ, मोमिन भाई जावरा, फिरोज भाई रतलाम सहित समाज के सैकडो गणमान्यजनो के बीच संपन्न चुनाव के उपरांत पूर्व मंत्री एवं शाजापुर विधायक श्री हुकमसिंह कराडा, तराना विधायक श्री मनोज परमार ने मक्सी पहुंच नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री असगर भाई मेव का स्वागत करते हुये उन्हें शुभकामनाये प्रेषित की।
सामूहिक विवाह सम्मेलन बना मिसाल, श्री असगर मेव पर जताया भरोसा
लगातार ग्राम सोनगरी में मुस्लिम कौम की विभिन्न जातियो के जोडो का सामूहिक विवाह कार्यक्रम पुरे समाज में एक मिसाल बन चुका है। मक्सी में निर्वाचन कार्यक्रम के दौरान पुरे प्रदेश से आये मेव समाज के वरिष्ठ जनो ने कौम को उन्नति एवं सेवा के क्षेत्र में ले जाने की सोच रखने वाले श्री मेव पर  भरोसा जताया। इस दौरान श्री असगर मेव ने अपने निर्वाचन के लिये सभी समाजजनो काआभारमानते हुये निरंतर मेव समाज की उन्नति के लिये कार्य करने का संकल्प दोहराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}