मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 10 जनवरी 2024 बुधवार

======================

राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा की संभागीय इकाई भंग

रतलाम। राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के उज्जैन संभाग की इकाई को भंग कर दिया गया है। इस आशय की घोषणा आलोट में आयोजित एकदिवसीय पत्रकार कार्यशाला में को संबोधित करते हैं महानियंत्रक श्री के सी यादव ने उज्जैन संभाग इकाई तत्काल रूप से भंग कर दिया है। एवं यह भी खुलासा किया है की नई कार्यकारिणी के गठन की घोषणा शीघ्र की जाएगी ।इस फैसले का समस्त पत्रकार साथियों ने स्वागत कर आशा व्यक्त की है इससे समर्पित कर पत्रकार आगे आएंगे और संगठन और पुख्ता होगा।

==============================

कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने सैलाना में कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया

रतलाम 09 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने मंगलवार को सैलाना में शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। वे तहसील कार्यालय पहुंचे। समीप बन रहे नवीन तहसील कार्यालय भवन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कल्ोक्टर ने एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कार्यालय की फौजदारी शाखा में रीडर से धारा 151 के प्रकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। लोक सेवा गारंटी केंद्र की आवक जावक शाखा में भी गए। इस दौरान तहसीलदार श्री कैलाश कनौज भी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार दोपहर में नगर परिषद पहुंचे। उन्होंने समग्र पोर्टल, जावक-आवक रजिस्टर, राशन कार्ड, जन्म विवाह पंजीयन, पेंशन, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास तथा नामांतरण को लेकर विभागीय कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नगर पालिका अधिकारी श्री अनिल जोशी से जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में जानकारी ली, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कलेक्टर ने सख्त नाराजगी व्यक्त की। नामांतरण को लेकर कार्यालय के एक अन्य कर्मचारी को फटकार भी लगाई। उन्होंने मुख्य नगर परिषद अधिकारी को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि नगर परिषद कार्यालय के प्रमुख होने के नाते आगे आकर नागरिकों के काम करें। आम नागरिकों को आपके कारण कोई परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित करें।

=====================

लाडली बहना को मासिक सहायता राशि वितरण कार्यक्रम

रतलाम में अलकापुरी कम्युनिटी हॉल पर

रतलाम 09 जनवरी 2024/ राज्य शासन की मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना अंतर्गत हितग्राही महिलाओं को मासिक सहायता राशि वितरण कार्यक्रम 10 जनवरी के अंतर्गत रतलाम में अलकापुरी कम्युनिटी हॉल में कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अलावा कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में भी हितग्राही एवं अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

=============

जनसुनवाई में आए 58 आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभागों को भेजे गए

रतलाम 09 जनवरी 2024मंगलवार को कलेक्टोरेट कार्यालय में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में 58 आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें निराकरण के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मण्डलोई, सीइओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव भी जनसुनवाई की।

जनसुनवाई के दौरान खातीपुरा रतलाम निवासी धापुबाई ने बताया कि माननीय न्यायालय द्वारा 28 मार्च 22 को आदेश पारित करते हुए शांतिलालतथा श्रीमती कैलाशी पति शांतिलाल को 20 रुपए राशि हर माह की 10 तारीख को अदा करने सम्बन्धी आदेश पारित किया गया था परन्तु प्रतिप्रार्थी द्वारा अप्रैल 22 से नवम्बर 2023 तक 30 हजार रुपए जमा कराए गए हैं जबकि अभी 10 हजार रुपए जमा कराना शेष है। अतः उक्त 10 हजार रुपए की राशि वसली हेतु उचित कार्यवाही की जाए। आवेदन एसडीएम शहर को निराकरण के लिए भेजा गया है।

हतनारा निवासी मेनाबाई ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी की भूमि पर गांव के ही व्यक्ति द्वारा अनाधिकृत रुप से जबरन कब्जा कर लिया गया है। कब्जा हटाने की बात करने पर वह लडाई झगडे पर उतारू हो जाता है। कृपया जबरन किए गए कब्जे से मुक्ति दिलवाई जाए। आवेदन तहसीलदार पिपलौदा को निराकरण के लिए प्रेषित किया गया है। दिलीप नगर निवासी हरीश राठौड ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थी द्वारा विगत आठ माह पूर्व पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लि. कार्यालय पर नए कनेक्शन ले ने आवेदन दिया गया था परन्तु कार्यवाही नहीं की गई है। कम्पनी का कहना है कि एक घर में दो मीटर नहीं दिए जा सकते हैं। कृपया नया विद्युत मीटर लगाने में मदद की जाए। आवेदन निराकरण के लिए पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लि. को भेजा गया है। इसी क्षेत्र के रहने वाले दनलाल राठौड ने आवेदन देते हुए बताया कि सालाखेडी से करमदी वाले  मार्ग पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। वाहन चालक भी तेज गति से वाहन दौडाते हैं जिससे जनहानि की आशंका बनी रहती है। कृपया स्पीड ब्रेकर बनाया जाए। आवेदन नगर निगम को निराकरण के लिए भेजा गया है।

भोई मोहल्ला के निवासियों द्वारा आवेदन देते हुए बताया गया कि वार्ड के रहवासियों द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना में नाम आने के बाद भी अभी तक किसी को आवास हेतु सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई है जिससे प्रार्थीगण टूटे-फूटे मकान में रहने को मजबूर हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। आवेदन निराकरण के लिए नगर निगम को भेजा गया है। बरखेडी निवासी नागेश्वर जोशी ने बताया कि कतिपय लोगों द्वारा शिव मंदिर की कुईया को बन्द करते हुए सरकारी जमीन पर मकान बना लिया गया है। उक्त मकान से लगता हुआ सरकारी स्कूल भी है जिससे स्कूल की खिडकियां व दरवाजे बंद हो गए हैं। जांच की जाकर अतिक्रमण किए गए भाग को हटाया जाए। आवेदन निराकरण के लिए एसडीएम जावरा को भेजा गया है।

==================

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 10 जनवरी को आयोजित होने वाले कैंप

रतलाम 09 जनवरी 2024विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 10 जनवरी को जिले में जिन स्थानों पर कैंप आयोजित होंगे उनमें विकासखंड आलोट के खारवाखुर्द तथा लसूडियाखेड़ी, विकासखंड बाजना के नाहरपुरा तथा सेलेज, विकासखंड जावरा के मीनाखेड़ा तथा पीर हिंगोरिया, विकासखंड पिपलोदा के पंचेवा तथा सुजापुर, विकासखंड रतलाम के सिनोद तथा ढीकवा शामिल है।

====================

प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला आगामी 15 जनवरी को

रतलाम 09 जनवरी 2024प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला आगामी 15 जनवरी को शासकीय आईटीआई रतलाम में आयोजित किया जाएगा। मेले में इप्का लेबोरेटरी, पार्थ मोटर्स. अंकलेसरिया आटो मोबाईल्स एवं रतलाम से बाहर स्थित प्रतिष्ठान टाटा मोटर्स, अहमदाबाद क्यूस कार्पोरेशन, कमिंस टेक्ना लाजर्स इंडिया प्रा.लि. पीथमपुर आदि कम्पनियों द्वारा अप्रेंटिसशिप व प्लेसमेंट के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि मेले में कम्पनियों द्वारा महिला महिला व पुरुष दोनों उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा एवं अप्रेंटिस के दौरान नियमानुसार स्टायफण्ड भी दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला में सम्मिलित होने के लिए https://forms-gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5 पर समस्त पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते हैं।

आयोजन दिवस पर अपने मूल प्रमाण पत्रों, बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर 15 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे आईटीआई परिसर में उपस्थित हो सकते हैं। कम्पनी द्वारा भर्ती अपनी शर्त पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय समस्त जानकारी कम्पनी से स्वयं प्राप्त करें। मेले में प्रतिभागिता के लिए आवेदक को कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।

===========================

विज्ञान के प्रति नई सोच और अवधारणाओं का बढ़ना सुखद

इंस्पायर अवार्ड में चयनित विद्यार्थियों के मॉडल प्रदर्शित

रतलाम 09 जनवरी 2024विज्ञान के प्रति नई सोच और अवधारणाओं का बढ़ना सुखद है । विद्यार्थी जीवन में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ प्रायोगिक ज्ञान का अपना महत्व है । इस दौरान विद्यार्थियों में विज्ञान मॉडल के माध्यम से नई सोच विकसित हो रही है । यह भविष्य के लिए सुखद है। उक्त विचार जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रोजेक्ट प्रतियोगिता, इंस्पायर अवार्ड में चयनित विद्यार्थियों के मॉडल की प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. सर्वेश त्रिपाठी ने व्यक्त किए । कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.वाय. के .मिश्रा ने की । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई चंद्रवंशी थी तथा विशेष अतिथि श्री शंभूलाल चंद्रवंशी रहे।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इंस्पायर अवार्ड आयोजन विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करने का महत्वपूर्ण प्रयास है । इसके माध्यम से विद्यार्थी अपने मन में उठती जिज्ञासाओं का समाधान भी करते हैं और अपने मॉडल के माध्यम से किसी नए उपकरण को सामने लाते हैं । ऐसे प्रयास सुदृढ़ भविष्य के लिए महत्वपूर्ण होते हैं । उन्होंने कहा कि रतलाम जिले से इंस्पायर अवार्ड में पंजीयन करवाने, आइडिया अपलोड करवाने तथा चयनित मॉडल को प्रदर्शित करने में विद्यार्थियों , शिक्षकों ने जो रुचि दिखाई है वह प्रशंसनीय है।

विशेष अतिथि श्री शंभूलाल चंद्रवंशी ने कहा कि विद्यार्थी शिक्षकों के भरोसे विद्यालय आता है। माता-पिता भी आश्वस्त रहते हैं कि विद्यालय जाकर बच्चा अपना जीवन संवार रहा है । ऐसे में जब इस तरह का आयोजन सामने आते हैं तो लगता है कि विद्यार्थी न सिर्फ विद्यालय में बहुत कुछ सीख रहे हैं बल्कि उसे अपने जीवन में अपना भी रहे हैं। जिला विज्ञान अधिकारी श्री जितेंद्र जोशी ने इंस्पायर अवार्ड मानक योजना प्रदर्शनी की जानकारी देते हुए बताया कि जिले के  विद्यार्थियों ने इस वर्ष 5028 आइडिया अपलोड किए थे और जिले को पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान दिलाया था। जिले के 117 मॉडल चयनित हुए,जो पूरे संभाग में सर्वाधिक है। इन चयनित माडल की प्रदर्शनी लगाई जा रही है । यह प्रदर्शनी चंपा विहार परिसर में बुधवार तक जारी रहेगी । उन्होंने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि वे इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर नई खोज के प्रति आकर्षित हों । सहायक नोडल अधिकारी श्री अशोक लोढ़ा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए इंस्पायर अवार्ड मानक योजना की जानकारी दी। संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया तथा आभार उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत ने व्यक्त किया।

फीता काटकर किया शुभारंभ

अतिथियों ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया तत्पश्चात प्रदर्शनी का अवलोकन किया । अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा, जिला विज्ञान अधिकारी श्री जोशी, एडीपीसी श्री अशोक लोढ़ा, श्री सुभाष कुमावत, श्री वीरेंद्र मिंडा, ममता अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, सुधीर गुप्ता, माधुरी फड़नीस, श्री राजेंद्र अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर जिले के विद्यालय से आए शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

समापन बुधवार को होगा

जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के दो दिवसीय आयोजन का समापन 10 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे चंपा विहार में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे, विशेष अतिथि गुजराती कॉलेज इंदौर के पूर्व प्राचार्य प्रो. पी.के. दुबे होंगे तथा अध्यक्षता कन्या महाविद्यालय रतलाम के प्राचार्य डॉ. आर. के. कटारे करेंगे।

===================

महिला सशक्तिकरण अंतर्गत मुख्यमंत्री लाडली बहना  हितग्राहियों को माह जनवरी की मासिक आर्थिक सहायता राशि 10 जनवरी को दी जाएगी

रतलाम 09 जनवरी 2024/ महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की हितग्राहियों को माह जनवरी की मासिक आर्थिक सहायता राशि अंतरण का कार्यक्रम 10 जनवरी का आयोजित किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित होगा। कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट एवं दूरदर्शन पर प्रसारण किया जाएगा। रतलाम जिला मुख्यालय तथा अन्य नगरीय एवं ग्रामीण स्थानो पर कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें जनप्रतिनिधि, हितग्राही आदि उपस्थित रहेंगे।

जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण होगा। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर लाडली बहन योजना की हितग्राही महिलाएं, लाडली बहन सेना तथा शौर्य दल की सदस्य, लाडली लक्ष्मी बालिका हितग्राही तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं विशेष रूप से सम्मिलित रहेगी। कार्यक्रम नगरीय निकायों के समस्त वार्डों तथा ग्राम स्तर पर भी आयोजित होंगे। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व ग्राम पंचायत, वार्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में महिला सशक्तिकरण थीम एवं मकर संक्रांति पर रंगोली, लोकगीत, लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक तथा अन्य स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

=====================

खेल चेतना मेला रैली एवं भव्य शुभारंभ समारोह 10 जनवरी को

शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से निकलेगी खेल चेतना रैली

 9 से 12 जनवरी तक आयोजित होगा खेल मेला

रतलाम 09 जनवरी 2024/ क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 24वां खेल चेतना मेला का भव्य शुभारंभ समारोह 10 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे नेहरू स्टेडियम में होगा। इसके पूर्व प्रातः 10 बजे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से खेल चेतना रैली निकलेगी जो कि शहर के प्रमुख मार्गों से होकर नेहरू स्टेडियम पहुंचेगी, जहां मार्च पास्ट के साथ इसका शुभारंभ होगा।

खेल चेतना मेला आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन ने बताया कि 9 से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले खेल मेला के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि फाउंडेशन अध्यक्ष एवं प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप रहेंगे। अध्यक्षता महापौर प्रहलाद पटेल करेंगे तथा अतिथि निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा रहेगी। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से निकलने वाली खेल चेतना रैली का समय पूर्व में 9.30 बजे का रखा गया था लेकिन मौसम सर्द होने के चलते समय में परिवर्तन करते हुए अब प्रातः 10 बजे रैली आरंभ होगी और नेहरू स्टेडियम में समारोह के समय में भी बदलाव कर प्रातः 10 बजे के बजाए अब 10.30 बजे का रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}