
************——********
ताल — शिवशक्ति शर्मा
अल्प वर्षा के कारण किसानों की सोयाबीन की फसले बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है।
विधानसभा क्षेत्र आलोट के ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर निकले विधायक मनोज चावला द्वारा विधानसभा के माधोपुर गांव में किसानों के साथ खेतों का भ्रमण किया गया । अल्प वर्षा के कारण पीले मोजेक की स्थिति निर्मित होने से किसानों की सोयाबीन की फसल पूर्ण रूप से सूख चुकी है जिसके कारण किसानों की आर्थिक स्थिति बिगड़ना वाली है महंगे भाव का बीज, खाद और अपना खून पसीना लगाकर किसानों ने इस उम्मीद के साथ खेतों में फसले बोई थी कि वह इस बार अच्छी उपज प्राप्त करेगा । स्थिति को देखते हुए विधायक चावला ने कहा कि विगत दो-तीन वर्षों से कभी बारिश के कारण ,कभी बीमारी प्रकोप के कारण ,ओले पाले के कारण किसानों की फसले लगातार खराब हो रही है इस संबंध में प्रदेश सरकार ना तो उन्हें कोई मुआवजा राशि प्रदान कर रही है और न हीं उन्हें बीमा कंपनियों से बीमा राशि दिलवा पा रही है इस प्रकार किसानों के साथ ठगी की जा रही है चावला ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि तत्काल राजस्व और कृषि अधिकारियों की सर्वे टीम संगठित कर मुआवजे और बीमा की राशि हेतु तत्काल प्रदेश सरकार के मुखिया को आदेश देकर किसानों को राहत प्रदान करना चाहिए ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मनोज चावला के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ताल के अध्यक्ष दिनेश सिंह डोडिया, जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजू डाबी, कैलाश परमार और कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ किसान गण मौजूद थे ।