रेलवेकोटाराजस्थान

कोटा मंडल होकर गुजरने वाली गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा

***************************

कोटा। यात्रियों की भीड़ एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने कोटा मंडल से होकर जाने वाली आठ जोड़ी गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।
अतिरिक्त कोच लगाये जाने वाली गाड़ियाँ:-

1. गाड़ी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर में बीकानेर से दिनांक 07.09.23 से 28.09.23 तक एवं कोलकाता से दिनांक 08.09.23 से 29.09.23 तक 01 अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच लगाया जा रहा है।

2. गाड़ी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर में बीकानेर से दिनांक 03.09.23 से 24.09.23 तक एवं पुरी से दिनांक 06.09.23 से 27.09.23 तक 01 अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच लगाया जा रहा है।

3. गाड़ी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से दिनांक 04.09.23 से 25.09.23 तक एवं कोलकाता से दिनांक 07.09.23 से 28.09.23 तक 01 अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच लगाया जा रहा है।

4. गाड़ी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी में उदयपुर सिटी से दिनांक 01.09.23 से 30.09.23 तक एवं खजुराहो से दिनांक 03.09.23 से 02.10.23 तक 01 अतिरिक्त सामान्य श्रेणी कोच लगाया जा रहा है।

5. गाड़ी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी में भगत की कोठी से दिनांक 04.09.23 से 28.09.23 तक एवं दादर से दिनांक 05.09.23 से 29.09.23 तक 03 अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी कोच लगाया जा रहा है।

6. गाड़ी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर में जोधपुर से दिनांक 01.09.23 से 30.09.23 तक एवं वाराणसी सिटी से दिनांक 02.09.23 से 01.10.23 तक 02 अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी कोच लगाया जा रहा है।

7. गाड़ी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर में जोधपुर से दिनांक 01.09.23 से 30.09.23 तक एवं वाराणसी सिटी से दिनांक 02.09.23 से 01.10.23 तक 02 अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी कोच लगाया जा रहा है।

8. गाड़ी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर में जोधपुर से दिनांक 01.09.23 से 30.09.23 तक एवं वाराणसी सिटी से दिनांक 02.09.23 से 01.10.23 तक 02 अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी कोच लगाया जा रहा है।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा श्री रोहित मालवीय ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियो को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन में लगे अतिरिक्त अस्थाई कोच की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}