दिखावा व अनुशासनहीनता नहीं करेंगे बर्दाश्त- जिला प्रभारी नूरी खान

*************************
कमलनाथ की सभा की तैयारियों के मद्देनजर काँग्रेस की बैठक सम्पन्न
नीमच। लम्बे अंतराल के बाद नीमच में बड़ी सभा होने जा रही है। नेता अनुशासन बनाये रखे। नेता अनुशासन में रहेंगे तो कार्यकर्ता अपने आप अनुशासन में रहेंगे। कमलनाथजी की सभा को लेकर नेता व कार्यकर्ताओं में उत्साह व उर्जा का संचार व्याप्त है। सभी अपने नेता के स्वागत की तैयारी कर रहे है। कमलनाथजी के कार्यक्रम को लेकर सभी गंभीर होकर कार्य करे। कोई भी नेता दिखावा ना करें। अनुशासनहीनता मैं बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उक्त विचार जिला संगठन मंत्री नूरी खान ने व्यक्त किये वे शनिवार को गांधीभवन पर कमलनाथजी की सभा की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए बोल रही थी।
उन्होंने कहा कि 15 महीने की काँग्रेस सरकार में कमलनाथजी ने ऐतिहासिक कार्य किये है जनता उन्हें सीएम देखना चाह रही है। 15 माह की सरकार में कमलनाथजी ने 100 यूनिट का 100 रूपये बिजली बिल के साथ ही मिलावटखोरो के विरूद्ध शुद्ध के लिये युद्ध, अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध अभियान आदि कई जनहितकारी योजनाएं चलाकर कमलनाथजी ने इतिहास रचा था। चुनाव आने वाले है कमलनाथजी ने जनता के हित में 5 बड़े वादे किये है मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर नारी सम्मान योजना के अंतर्गत प्रत्येक महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रूपयें, 100 यूनिट तक बिजली माफ- 200 यूनिट तक बिजली का हाफ होगी, गैस सिलेंडर 500 रुपए मे देंगे। किसानों का कर्ज माफ होगा। पुरानी पेंशन योजना लागू की जायेगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, उमरावसिंह गुर्जर, तरूण बाहेती, कार्य. जिलाध्यक्ष ओम शर्मा, युवक काँग्रेस जिलाध्यक्ष भानुप्रतापसिंह राठौर ब्लाक अध्यक्ष राकेश अहीर, मोनू लोक्स, विनोद दक, बलवंद पाटीदार, विनोदसिंह भंवरासा,मधु बंसल, आशा सांभर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष महेश यादव आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन कमल मित्तल ने किया वहीं आभार हाजी बाबू सलीम ने व्यक्त किया।
अनुशासनहीनता व समंदर पटेल को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच चली ये चर्चा
शनिवार को गांधीभवन में आयोजित कार्यक्रम में जब नूरी खान नेता व कार्यकर्ताओं को संबोधित कर अनुशासन का पाठ पड़ा रही थी तभी पीछे बैठे कार्यकर्ता चर्चा कर रहे थे कि जब टाउन हाल में जिलाध्यक्ष के विरूद्ध नारे लगे तब उनको अनुशासन याद नहीं आया। वहीं बीते दो माह के भीतर जिन्होंने भी काँग्रेस के कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार से अनुशासनहीनता की उन्हें नूरी खान ने सम्मान दिया। जिला प्रभारी के इस प्रकार की कार्यप्रणाली भी चर्चाओं में बनी रही। कार्यकर्ता तो यहां तक चर्चा कर रहे थे कि समंदर पटेल को जावद के नेता व कार्यकर्ता पचा नहीं पा रहे है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि नीमच में कमलनाथजी की सभा में समंदर पटेल का तगड़ा विरोध होने की संभावना है। और हो सकता है कि कमलनाथजी के समक्ष समंदर पटेल का जोरदार विरोध हो। अब क्या होता है वो 1 सितम्बर को पता चलेगा।