नपं अध्यक्ष श्रीमती देवरिया ने योजनाओं का किया स्वागत, लाडली बहनों का मिठाई खिलाकर के मुँह मीठा करवाया

*******************
महेश मरेठा कि रिपोर्ट
——————
भोपाल के जंबूरी मैदान में रविवार को रक्षाबंधन त्योहार के पूर्व लाडली बहना सम्मेलन पिपलिया नगर परिषद में आयोजन किया गया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के पर्व पर लाडली बहन को तोहफे में कई योजनाएं दी है। सीएम शिवराज ने आज लाडली बहनों के खाते में 250 रुपये भेजे गए इस महीने दस अगस्त को एक हजार रुपए खातों में भेज गए थे, वही 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर देने सहित कई योजना की घोषणा की है। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पिपलियामंडी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया ने अपने परिषद पार्षदों और लाडली बहनों के साथ परिषद के परिसर में सुना, कार्यक्रम के दौरान लाडली बहनों का मिठाई खिलाकर के मुँह मीठा करवाया और आज भोपाल के जंबूरी मैदान से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो योजनाओं की शुरुआत की उन योजनाओं का स्वागत भी किया।
इस अवसर पर सभापति, पार्षदगण आंगनवाड़ी सहायिका कार्यकर्ता निकाय कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में लाड़ली बहन उपस्थिति रही।