सुवासरामंदसौर जिला
सुवासरा नगर में जगह-जगह गणेश जी की आराधना

**********************
सुवासरा ।नगर में जगह-जगह गणेश जी की आराधना सुवासरा नगर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी को 7 जगह मूर्ति स्थापना की गई एवं सदर बाजार स्थित बाल उत्सव समिति द्वारा एवं तहसील रोड घाटी के नीचे छोटे-छोटे बच्चों द्वारा झांकियां का प्रदर्शन किया जा रहा है इसी क्रम में सब्जी मंडी चौराहा गणेश मंदिर एवं पुराना बस स्टैंड स्थित गणेश जी के यहां भी प्रतिदिन सुबह शाम पूजा अर्चना कर महा आरती का लाभ सभी भक्तजन लेते हैं इसी क्रम में नया बस स्टैंड स्थित मारुति नगर में मारुति गणेश उत्सव समिति द्वारा रोज प्रतिदिन सुबह शाम पूजा अर्चना कर महा आरती की जाती है यहां रोज महा आरती में मारुति नगर के सभी माताएं बहने एवं सभी पुरुष वर्ग द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है एवं प्रसादी वितरण के पश्चात मारुति नगर की महिला मंडल द्वारा एक से एक भजनों की प्रस्तुति दी जाती है।



