108 एंबुलेंस के पायलट ने 3 साल के मासूम बच्चे की समय पर जिला अस्पताल पहुंचा कर बचाई जान

सीतामऊ- तहसील के गांव टाटका में रहने वाले योद्धा 3 वर्ष कि अचानक तबीयत खराब होने पर योद्धा के पिता ने 108 पर कॉल किया वह कॉल सीतामऊ थाने की ALS CG 04 NV 6384 को प्राप्त हुआ सीतामऊ एम्बुलेंस बच्चे को लेने उसके गांव पहुंची जहां उसकी स्थिति गंभीर थी इसको देखते हुए पायलट ने और एमरजैंसी मेडिकल टेक्नीशियन बच्चे की स्थिति को देखते हुए बच्चे को जिला अस्पताल मंदसौर ले जाने का निर्णय लिया और बच्चे की गंभीरता को देखते हुए पायलट बाबूलाल कुमावत ने जिला प्रभारी निलेश जी चौहान से अप्रूवल लेकर बच्चे को मात्र 25 मिनट में 55 किलोमीटर जिला अस्पताल पहुंचा दिया इसी बीच इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ईश्वर प्रजापत ने बच्चे को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल पहुंचने में मदद की परिजनों ने 108 एंबुलेंस की सराहना की और धन्यवाद प्रेषित किया।