धर्म संस्कृतिमंदसौरमंदसौर जिला
इंद्रदेव को मनाने और नीलकंठ महादेव को प्रसन्न करने के लिए महिला मंडल ने निकाली कावड़ यात्रा
***********************
मन्दसौर । वर्षा की लंबी खिंच को देखते हुए और पर्याप्त वर्षा नहीं होने से इंद्रदेव को मनाने के लिए मारुति शिव शक्ति मंदिर अग्रसेन से एक कावड़ यात्रा महिला मंडल द्वारा निकाली गई जिसका समापन स्टेशन के समीप अत्यंत प्राचीन चमत्कारिक शिवालय नीलकंठ महादेव पर जाकर हुआ जहां नीलकंठ महादेव को जलाभिषेक किया गया और उनसे पर्याप्त वर्षा तथा देश में सुख शांति अमन चैन बना रहे इसके लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की गई।
कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। यह कावड़ यात्रा मारुति शिव शक्ति मंदिर से हर्ष विलास चौराहा होकर निकली। कावड़ यात्रा में मातृशक्ति ने पूरे मार्ग में बड़े उत्साह उमंग और उल्लास में भरकर डीजे की भजनों की धुन पर भक्ति नृत्य करते हुए नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान नीलकंठ महादेव का कावड़ में ले जा गए जल से अभिषेक किया।
योग गुरु बंसीलाल टाक ने बताया कि श्रावण मास के प्रारंभ से ही मारुति शिव शक्ति मंदिर पर महिला मंडल द्वारा प्रतिदिन भजन कीर्तन किए जा रहे हैं साथ ही प्रत्येक पर्व पर मंदिर में अग्रसेन नगर तथा पास के अभिनंदन नगर की श्रद्धालु माताएं और श्रद्धालु भक्तों द्वारा सभी मिलकर खूब आनंद से उत्साह उल्लास उमंग के साथ मनाते हैं। मंदिर पुजारी पं. पप्पूजी सभी धार्मिक कार्य पूजन अभिषेक आदि वैदिक विधि विधान से संपन्न कराये।
कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। यह कावड़ यात्रा मारुति शिव शक्ति मंदिर से हर्ष विलास चौराहा होकर निकली। कावड़ यात्रा में मातृशक्ति ने पूरे मार्ग में बड़े उत्साह उमंग और उल्लास में भरकर डीजे की भजनों की धुन पर भक्ति नृत्य करते हुए नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान नीलकंठ महादेव का कावड़ में ले जा गए जल से अभिषेक किया।
योग गुरु बंसीलाल टाक ने बताया कि श्रावण मास के प्रारंभ से ही मारुति शिव शक्ति मंदिर पर महिला मंडल द्वारा प्रतिदिन भजन कीर्तन किए जा रहे हैं साथ ही प्रत्येक पर्व पर मंदिर में अग्रसेन नगर तथा पास के अभिनंदन नगर की श्रद्धालु माताएं और श्रद्धालु भक्तों द्वारा सभी मिलकर खूब आनंद से उत्साह उल्लास उमंग के साथ मनाते हैं। मंदिर पुजारी पं. पप्पूजी सभी धार्मिक कार्य पूजन अभिषेक आदि वैदिक विधि विधान से संपन्न कराये।