सुवासरा से मंदसौर रेल लाइन का सर्वे किसानों के खेतों में लगे निशान

*************************
सीतामऊ। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र सुवासरा से मंदसौर रेल लाइन का सर्वे लगभग चालू है सुवासरा से होते हुवे किसानों के खेतों में निशान लगाने का कार्य प्रगति पर है जिसमे 8 स्टेशन का रोड़ मैप बना है जिसमे सुवासरा रघुनाथपुरा खेजड़िया तितरोद सीतामऊ नेतावली डीगाव मंदसौर सम्मिलित है जिसमें बड़े पुल 2 बनेंगे एक चंबल नदी दूसरा सोमली नदी छोटे पुल 30 के लगभग बनेंगे जिसकी लागत 412 करोड़ (डीजल लाइन) 483 करोड़ इलेक्ट्रानिक लाइन निजी भूमि अधिग्रहण 325 हेक्टर यानी 1625 बीघा भूमि सरकारी भूमि 30 हेक्टर यानी150 बीघा जाने की संभावना है अभी किसानों के भूमि अधिग्रहण का राजस्व विभाग द्वारा सर्वे भी किया जायेगा जिसमे ये पता चलेगा कि किस किसान की कितनी भूमि रेल लाइन में जा रही है उसी हिसाब से किसानों को सरकार द्वारा नियमानुसार मुवावजा दिया जाएगा।