कार्यवाहीमध्यप्रदेशरतलाम

फर्जी कम्पनी MTFE व्दारा अवैध रुप से लोगो से आनलाईन रुपये जमा कर अधिक रुपये देने का लालच देकर फ्राड करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही

****************************************

रतलाम- पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा व्दारा आमजनता से अवैध तरिके से रुपये जमा करने व अधिक रुपये देने का लालच देकर फ्राड करने वाली फर्जी कम्पनियों के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया था । जिसके अंन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा श्री दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना औ. क्षैत्र. जावरा के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश गाडरिया के नतृत्व में टीम गठीत की गयी थी। गठीत टीम व्दारा क्षैत्र मे धोखाधडी कर आमजन से पैसे ऐठने व ठगे गये व्यक्तियों से चर्चा की गयी तथा आमजनता को फर्जी कम्पनीयों व्दारा किये जाने वाले ठगी के प्रति जागरूक किया गया जिसके तारतम्य में दिनांक 24.08.23 को फरियादी सलीम पिता काले खां उम्र 50 साल निवासी 106 छीपापुरा जावरा जिला रतलाम व्दारा अनावेदकगण 01.मोहम्मद फेज उर्फ निक्कु पिता कमरुद्दीन उम्र 38 साल निवासी ग्राम बामनखेड़ी हा.मु. निम्बाहेड़ा जिला चितोड़गढ़ (राज.) 02.आजमखान पिता उमर खान आयु 40 वर्ष निवासी नजरबाग जावरा जिला रतलाम (म.प्र.) 03.हुजेफा जम्माली बोहरा निवासी नीमच (म.प्र.) 04.आलोक पाल पिता शिवपाल उम्र 39 साल निवासी आण्टिया चौराहा के सामने जावरा जिला रतलाम (म.प्र.) 05.वाजिद पिता वलीमोहम्मद निवासी सागरपेशा जावरा जिला रतलाम 06.वसीम पिता मोज्जम निवासी जवाहरपथ जावरा जिला रतलाम (म.प्र.) द्वारा धोखाधड़ी करते हुए MTFE कम्पनी व्दारा आमजनता को आनलाईन एप के माध्यम से रुपये जमा करवाकर भारी फायदा कमाने का लालच देकर रुपये एठने के सम्बन्ध मे रिपोर्ट किया जिसकी थाना स्तर पर जांच करते शिकायत सही होना पाया गया । जो रिपोर्ट पर से थाना औ क्षैत्र.जावरा पर अपराध क्र 529/24.08.23 धारा 406,420,120(बी) भादवि , 21(1), 21(2), 21(3) अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम 2019 का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना आरोपीगण 01 वाजिद पिता वली मोहम्मद निवासी सागरपेशा जावरा 02 वसीम पिता मोज्जम निवासी जवाहर पथ जावरा 03 हुजेफा जमाली पिता सैफुद्दीन जमाली बोहरा उम्र 48 साल निवासी कलेक्टर कार्यालय के पास बोहरा कालोनी नीमच से पुछताछ करते आमलोगो को भारी फायदा कामने का लालच देकर लोगो से कनाडा देश की कम्पनी व्दारा भारत में अनाधिकृत रुप से संचालित एक एप के माध्यम MTFE फर्जी कम्पनी को संचालित कर आम जनता को रुपये जमा कर अधिक रुपये देने का लालच का झांसा देकर आम जनता का रुपया जमा करना बताया तथा पर MTFE फर्जी कम्पनी व्दारा आमजनता की मेहनत की भारी मात्रा मे पूंजी आनलाईन जमा कर गबन कर भाग जाना बताना स्वीकर करने पर गिरप्तार किया गया। अभी तक की विवेचना से 16 लोगों से लगभग 2100000/- रुपये (ईक्कीस लाख रुपये) का फ्राड की जानकारी सामने आयी है । आरोपी वसीम एवं वाजीद व्दारा एप के माध्यम से संचालित होने वाली फ्राड कम्पनी जिससे फ्राड किया गया से सम्बन्धित दो मोबाईल फोन जप्त किये गये तथा शेष आरोपियें के विरुद्ध धऱपकड जारी है ।

आमजन से पुलिस की अपीलः– आमजनता से अपील की जाती है कि अवैध तरिके से अपने रुपये को अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से अनाधिकृत एप/लिंक/वेबसाईड/वीडियो काल/अन्य सोषल मीडिया के माध्यम से किये जाने वाले फ्राड से सावधान रहें एवं सजग रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}